10th class ke baad NCC kaise join kare: आज के टाइम में बहुत सारे स्टूडेंट्स ऐसे हैं जो 10th क्लास पास करने के बाद एनसीसी ज्वॉइन करना चाहते हैं लेकिन उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होगी इसीलिए आज हम आपको 10th के बाद एनसीसी ज्वॉइन करने से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे जैसे कि एनसीसी ज्वाइन करने के लिए आयु सीमा क्या होनी चाहिए फिजिकल कैसे कराया जाता है लिखित परीक्षा कैसे होती है और इसके लिए आपको कौन कौन से डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है तो अगर आप इसके बारे में जानकारी चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
एनसीसी क्या होता है और इसे कैसे ज्वॉइन कर सकते हैं?
एनसीसी का पूरा नाम National Cadet Corps होता है इसमें कैंडिडेट को देशभक्ति अनुशासन सिखाया जाता है इसके लिए ट्रेनिंग होती है कैंडिडेट को अलग अलग तरह के कैंप कराए जाते हैं एक तरह से कहा जाए तो एनसीसी एक छोटे स्तर पर कैंडिडेट को सैनिक बनने के लिए तैयार करती है एनसीसी में सेना की ही तरह तीन विंग्स होती है आर्मी विंग्स, एयर विंग और नेवल (Neval) विंग्स।
इसे भी पढ़े: नेवी अग्निवीर का सिलेबस क्या होगा?
जब कोई कैंडिडेट एनसीसी ज्वॉइन करता है तो उसे इन तीनों में से एक विंग को चुनना होता है और इसके साथ ही एनसीसी में अलग अलग तरह के तीन सर्टिफिकेट मिलते हैं A सर्टिफिकेट, B सर्टिफिकेट और C सर्टिफिकेट। A सर्टिफिकेट जूनियर डिवीज़न वालों को दिया जाता है जबकि B और C सर्टिफिकेट सीनियर डिवीज़न वालों को दिया जाता है तो अगर कैंडिडेट के 8th या 9th क्लास में है और उम्र 12 से 18 साल के बीच में है तो एनसीसी ज्वॉइन करने पर कैंडिडेट को जूनियर डिवीज़न में रखा जाएगा और अगर 10th से ग्रेजुएशन के बीच में कैंडिडेट एनसीसी ज्वॉइन करते हैं तो फिर कैंडिडेट को सीनियर डिविजन में रखा जाता है तो अगर आप 10th में हो या 10th पास कर ली है और अब एनसीसी जॉइन करना चाहते हो तो इसके लिए आपको अपने कॉलेज के एएनओ सर या स्पोर्ट्स टीचर से मिलकर उनके ऑफिस में जाकर एनसीसी का फॉर्म ले सकते हैं।
जिसमे आपको अपनी सभी डिटेल्स सही सही भरकर अपना फोटो लगाकर उसके साथ कुछ डॉक्यूमेंट लगाकर एएनओ सर के यहाँ जमा करना होगा इसी तरह अगर आप 11th, 12th या ग्रेजुएशन में भी है तो भी आप इसी तरह एएनओ सर से मिलकर एनसीसी का फॉर्म लेकर जमा कर सकते हैं तो एनसीसी के इस फॉर्म के साथ आपको कुछ डॉक्यूमेंट की भी जरूरत पड़ेगी जैसे 2 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, 10th की मार्कशीट, कॉलेज या स्कूल की एडमिशन रिसिप्ट आदि इन सभी डॉक्युमेंट की फोटोकॉपी आपको उस एनसीसी फॉर्म के साथ लगाकर जमा करनी होगी।
अगर हमारे स्कूल या कॉलेज में एनसीसी नहीं है तो हम एनसीसी कैसे जॉइन करे?
इसके लिए आपको अपने आस पास के कॉलेज में जिनमें एनसीसी हो वहाँ पर जाकर एएनओ सर से मिलना होगा एएनओ सर वो होते हैं जो एनसीसी करवातें हैं उनसे मिलकर आप एनसीसी का फॉर्म लेकर उसे जमा करके एनसीसी ज्वाइन कर सकते हैं और इसके लिए आपको कोई दूसरा कोई कॉलेज आपको मना नहीं कर सकता और 10th, 12th के बाद एनसीसी ज्वाइन करने पर आपको 3 साल की ट्रेनिंग और 2 कैंप करने होते है इसमें पहले साल में बेसिक ट्रेनिंग होती है जिसे करने के बाद दूसरे साल में कैंडिडेट को B सर्टिफिकेट और तीसरे साल में C सर्टिफिकेट दिया जाता है।
तो एनसीसी की भर्ती में किसी तरह का कोई फिजिकल नहीं होता लेकिन अगर किसी कॉलेज में एनसीसी ज्वाइन करने वालों की संख्या वहाँ पर अवेलेबल सीट्स के मुकाबले अधिक होती है तो वहाँ पर एएनओ सर ही फिजिकल की कंडीशन रखते हैं जिससे कैंडिडेट्स की छंटनी की जा सके तो इसमें सीनियर डिवीज़न के लिए पुरुष कैंडिडेट की हाइट 5 फिट 4 इंच, जबकि लड़कियों की हाइट 5 फिट होनी चाहिए सीनियर डिवीज़न के लिए वेट पुरुषों का 49kg और लड़कियों का 46 केजी होना चाहिए।
इसे भी पढ़े: अग्निवीर की ट्रेनिंग कैसे होगी?
इसके लिए लड़कों को 400 से 1600 मीटर और लड़कियों को 200 से 800 मीटर की दौड़ लगानी होती है इसके साथ ही लड़कों को 15 से 20 जबकि लड़कियों को 10 से 15 सीटअप भी लगवाई जा सकते हैं इसके साथ ही एनसीसी में एंट्रेंस एग्जाम भी लिया जाता है जिसमें एनसीसी, जनरल नॉलेज, डिफेंस, करंट अफेयर्स, स्पोर्ट्स, अवॉर्ड से आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं और ज्यादातर सभी बच्चे इसे क्लियर भी कर देते हैं तो ये एनसीसी ज्वाइन करने का पूरा प्रोसेस होता है और इस तरह आप अपने कॉलेज में या आसपास के किसी कॉलेज में एनसीसी ज्वॉइन कर सकते हैं।
आज आपने क्या सीखा?
तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको 10th class ke baad NCC kaise join kare इससे रिलेटेड पूरी जानकारी दी है उम्मीद कर रहे हैं कि 10th class ke baad NCC kaise join kare जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गयी होगी इसके अलावा अगर आपका रिलेटेड कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं.