12th ke baad SI kaise bane in Hindi : आज के टाइम में बहुत सारे स्टूडेंट्स ऐसे हैं जो 12th कंप्लीट करने के बाद पुलिस में जाना चाहते हैं बहुत से स्टूडेंट पुलिस में एसआई के पद पर जॉब पाना चाहते होंगे इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको 12th के बाद एसआई बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे जैसे कि 12th के बाद एसआई बनने के लिए क्या करना होता है योग्यता क्या होनी चाहिए इसके लिए भर्ती प्रक्रिया क्या होती है आदि तो अगर आप भी 12th के बाद एसआई बनने का सपना देख रहे हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा है क्योंकि यहाँ पर आपको 12th ke baad SI kaise bane in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.
12th के बाद एसआई बनने के लिए क्या करना पड़ता है?
अगर आप 11th या 12th क्लास से सब इन्स्पेक्टर की तैयारी शुरू कर देते है तो ज्यादातर चांस है कि आप पहली बार में ही एसआई का एग्जाम क्लियर कर लेंगे जी हाँ ये इतना भी ज्यादा मुश्किल होता है तो इसीलिए पहले अच्छी तरह से सभी कुछ समझ लें उसके बाद उसी के हिसाब से अपनी तैयारी शुरू कर दें.
एसआई आप दो तरीके से बन सकते हैं एक तो डायरेक्ट एग्जाम क्लियर करके सीधे एसआई बन सकते हैं और दूसरा तरीका होता है प्रमोशन के द्वारा, प्रमोशन पाकर आप एसआई के पद तक पहुँच सकते हैं.
इसे भी पढ़े: पुलिस बनने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए | Police Banne ke liye Kaun sa Course Karna Chahiye in Hindi
एसआई बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
अगर आपको प्रमोशन के द्वारा एसआई बनना है तो 12th किसी भी सब्जेक्ट से पास करने के बाद भी एसआई के पद तक पहुँच सकते हैं लेकिन इसमें थोड़ा समय जरूर लगता हैं इसका प्रोसीज़र थोड़ा लम्बा रहता है लेकिन अगर आपको डायरेक्ट एसआई बनना है तो 12th के बाद किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन करना होगा उसके बाद आप डायरेक्ट एसआई बन सकते हैं और इस प्रक्रिया में समय भी कम लगता है तो इन दो तरीकों से आप ऐसा ही बन सकते हैं.
एसआई बनने का प्रोसेस क्या रहता है?
डायरेक्ट एसआई बनने के लिए हर राज्य में अलग अलग समय पर भर्तियाँ निकलती है उस भर्ती को सीधे क्रैक करके आप डायरेक्ट एसआई बन सकते हो और दूसरा जो होता है उसके लिए हर राज्य में पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए जो भर्ती निकलती है उस भर्ती को क्रैक करके सीधे पहले पुलिस कॉन्स्टेबल बनते हैं फिर कुछ साल के बाद प्रमोशन होने पर हेड कॉस्टेबल बनते हैं फिर प्रमोशन होने पर एएसआइ और फिर दोबारा से प्रमोशन होने पर एसआई बन पाते हैं तो ये प्रमोशन वाला प्रोसेस होता है और ये काफी लंबा होता है बहुत ही कम कैंडिडेट ऐसे होते हैं जो पुलिस कॉन्स्टेबल से एसआई के पद तक पहुँच पाते हैं तो आप इन दो तरीकों से एसआई बन सकते हैं.
एसआई बनने के लिए आयु सीमा क्या रखी गयी है?
एसआई बनने के लिए आयु 21 साल से 28 साल के बीच में होनी चाहिए और आयु में ओबीसी वालो को 3 साल की और एससी एसटी वालों को 5 साल की छूट दी जाती है.
एसआई बनने के लिए फिजिकल योग्यता क्या होनी चाहिए?
इसमें जनरल, ओबीसी और एससी केटेगरी के लड़के की हाइट 168 सेंटीमीटर और जनरल, ओबीसी और एससी केटेगरी की लड़कियों की हाइट 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए इसके अलावा एसटी केटेगरी के लड़को की हाइट 160 सेंटीमीटर और एसटी केटेगरी की लड़कियों की हाइट 147 सेंटीमीटर होनी चाहिए. चेस्ट जनरल, ओबीसी और एससी वालों के लिए 79 सेंटीमीटर और एसटी वालों के लिए 77 सेंटीमीटर होनी चाहिए जिसमें फूलने के बाद 5 सेंटीमीटर का फैलाव भी आना चाहिए वजन जो कि सिर्फ लड़कियों का मापा जायेगा जो कि 40 से 45 किलोग्राम के बीच में होना चाहिए.
इसमें लड़कों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी और लड़कियों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी बॉल थ्रू में लड़कों को 50 मीटर और लड़कियों को 16 मीटर बॉल फेंकनी होगी लॉन्ग जंप में लड़कों को 13 फिट और लड़कियों को 8 फ़ीट तक कूद लगानी होती है तो इस तरह से इसका फिजिकल रहता है इसके हिसाब से आप अपनी तैयारियां शुरू कर दें.
इसे भी पढ़े: BPT Course क्या है? | What is BPT Course in Hindi
इसमें एक लिखित परीक्षा भी होती है जिसमें जनरल हिंदी, जनरल नॉलेज, नुमेरिकल ऐंड मेंटल एबिलिटी, आइक्यू, रीज़निंग, मेंटल ऐप्टिट्यूड इन विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं तो इसीलिए आप अपनी 11th क्लास से ही इसके लिए तैयारियां शुरू कर दें।
आज आपने क्या सीखा?
आज हमने आपको 12th ke baad SI kaise bane in Hindi से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है हम उम्मीद कर रहे हैं कि ये जानकारियां आपको अच्छे से समझ में आ गयी होगी इसके अलावा अगर आपको कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं इसके अलावा अगर आप किसी नए पद के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो भी हमें कमेंट में बता सकते हैं।