BA ke baad bank me job kaise paye in Hindi : बीए करने के बाद आप प्राइवेट या सरकारी दोनों तरह के बैंक में नौकरी पा सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो आइए आज इस आर्टिकल में हम बीए करने के बाद बैंक में जॉब पाने से रिलेटेड पूरी जानकरी दे देते है जैसे कि बीए करने के बाद बैंक में जॉब पाने आपको बीए में कौन से सब्जेक्ट लेना चाहिए और इसके लिए भर्ती प्रक्रिया क्या होती है आदि, तो अगर आप भी इसके बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते है तो हमारे BA ke baad bank me job kaise paye in Hindi आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
बीए करने के बाद बैंक में जॉब पाने के लिये क्या करें?
आपको बता दूँ कि अगर आप बैंकिंग फील्ड में जाना चाहते है तो आपकी इंग्लिश और मैथमैटिक्स अच्छी होनी चाहिए इन दोनों विषयों पर आपकी अच्छी पकड़ होनी चाहिए तभी आप बैंक के किसी भी एग्जाम को क्लियर कर पाएंगे।
इसे भी पढ़े: 12th PCM से करने के बाद बेस्ट मेडिकल कोर्स | Medical Courses after 12th PCM in Hindi
बैंक में जॉब पाने के लिए बीए में कौन सा विषय लेना सही रहेगा?
तो अगर आप बीए में फाइनेंस, अकाउंटिंग, इकोनॉमिक्स, बिज़नेस, मैथमैटिक्स इन विषयों को लेते हैं तो बैंकिंग के एग्जाम में कहीं ना कहीं आपको बहुत ज्यादा मदद मिलेगी बीए के बाद आप डायरेक्ट सरकारी हो या प्राइवेट दोनों तरह के बैंको के लिए आने वाले भर्तियो में आवेदन कर सकते हैं।
बीए करने के बाद बैंक में जॉब पाने का प्रोसेस क्या रहता है?
बीए करने के बाद बैंक में जॉब पाने के लिए आपको एग्जाम क्लियर करना पड़ता है सरकारी या प्राइवेट दोनों तरह के बैंकिंग के एग्जाम में प्रोसेस लगभग एक जैसा ही रहता है और इसमें ज्यादातर क्लर्क और पीओ के पद के लिए ही वेकैंसीज़ निकलती है बाकी जो बैंक मैनेजर होता है वे बाद में प्रमोशन होने के बाद बनते है।
अब अगर आप सरकारी बैंक में जाना चाहते है तो आपको IBPS का एग्जाम पास करना होगा स्टेट बैंक में जाना है तो SBI का एग्जाम क्लियर करना पड़ेगा और बाकी जो प्राइवेट बैंक है उनके अपने अलग से फॉर्म निकलते हैं उसके लिए अप्लाइ करने के बाद एग्जाम को क्लियर करना पड़ेगा और इसके एग्जाम प्रोसेस में सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी उसके बाद इंटरव्यू लिया जाएगा।
लिखित परीक्षा
इसमें रीजनिंग एबिलिटी, इंग्लिश, कंप्यूटर, जनरल अवेरनेस, क्वांटेटिव ऐप्टिट्यूड विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं तो इन विषयों की आपको बीए के साथ साथ ही अपनी तैयारी शुरू कर देना है लिखित परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू कराया जाता है।
इसे भी पढ़े: BA करने के बाद MA करे या B.ED | BA karne ke baad MA kare ya B.ED in Hindi
बीए करने के बाद बैंक में जॉब करने पर आपको वेतन कितना मिलता है?
इसमें ज़्यादातर क्लर्क और पीओ के पद के लिए ही वेकैंसी निकलती है और इन दोनों पदों पर स्टार्टिंग में 30,000 से ₹45,000 महीना तक वेतन मिल जाता है।
आज आपने क्या सीखा?
तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको BA ke baad bank me job kaise paye in Hindi से रिलेटेड सभी जानकारियां दी हैं उम्मीद कर रहे हैं कि ये जानकारी को पसंद आई होगी इसके अलावा अगर आप किसी नए पद के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।