Staff Nurse ka kaam kya hota hai in Hindi : एक नार्मल नर्स और स्टाफ नर्स में काफी अंतर होता है सभी स्टाफ नर्स नर्स जरूर हो सकती है लेकिन सभी नर्स स्टाफ नर्स नहीं हो सकती है स्टाफ नर्स को कई राज्यों में नर्सिंग ऑफिसर के रूप में भी जाना जाता हैं और स्टाफ नर्स के नर्स से संबंधित जो काम होते हैं ये करने होते है इसके अलावा भी बहुत से काम Staff Nurse ka kaam kya hota hai in Hindi करने पड़ते हैं और इनकी सैलरी एक नॉर्मल नर्स से कई गुना ज्यादा होती है।
आप में से बहुत से स्टूडेंट्स स्टाफ नर्स के पद पर जॉब पाना चाहते होंगे इसीलिए वे एक स्टाफ नर्स के कार्यों के बारे में जानकारी लेना चाहते होंगे तो आज Staff Nurse ka kaam kya hota hai in Hindi आर्टिकल में हम आपको स्टाफ नर्स के कामों के बारे में पूरी जानकारी देंगे अगर आप भी स्टाफ नर्स के कामों के बारे में जानकारी चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
इसे भी पढ़े: IT में क्या काम करना होता है? IT me kya kaam karna hota hai in Hindi
स्टाफ नर्स कौन होता है? और इनको क्या काम करना होता है?
स्टाफ नर्स का काम जब डॉक्टर राउंड पर जाते हैं उनके साथ जाना, डॉक्टर की हेल्प करना, मरीजों को उठाना, उनका चेकअप करवाना होता है इस तरह के डेली रूटीन के काम स्टाफ नर्स को करना होता है इसके अलावा मरीजों की देखभाल करना, समय समय पर उनके स्वास्थ्य को चेक करना, मरीजों के स्वास्थ्य में क्या सुधार हो रहा है उसकी रिपोर्ट बनाना निगरानी रखना जैसे सभी काम स्टाफ नर्स को करना पड़ता है।
स्टाफ नर्स को दवाइयों के बारे में भी पता होता है क्युकी किस मरीज को कौन सी दवाई देनी है इसके बारे में भी स्टाफ नर्स को सिखाया जाता है तो किस मरीज को कौन सी दवाई देनी है, इमर्जेन्सी में कौन सी दवाई देते हैं, मरीज का किसी भी तरह का सैम्पल लेना, ब्लड सैम्पल, यूरिन सैम्पल इस तरह के सैंपल लेने का काम भी स्टाफ नर्स करती है मरीज को ग्लूकोज लगाना, ब्लड लगाना, बीपी चेक करना, शुगर चेक करना इस तरह के काम भी स्टाफ नर्स के अंतर्गत आते है स्पेसियली गर्भवती महिलाओं की देखभाल, नवजात शिशु की देखभाल, उन्हें दवाइयां देना, उनका चेकअप करना इस तरह के काम भी स्टाफ नर्स को करने होते है।
मरीजों का रिपोर्ट कार्ड बनाना, किस मरीज के स्वास्थ्य में क्या सुधार हुआ है इसका रिकॉर्ड रखने का काम भी स्टाफ नर्स ही करती है और स्टाफ नर्स दिन रात काम करती है इनका काम शिफ्ट वाइज चेंज होता रहता है और स्टाफ नर्स के लिए नौकरी की कोई कमी नहीं है स्टाफ नर्स बड़े-बड़े अस्पतालों, क्लीनिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी काम कर सकते हैं और नर्स एजुकेटर, नर्स सुपरवाइजर, काउंसलर इन पदों पर भी काम Staff Nurse ka kaam kya hota hai in Hindi कर सकती है।
इसे भी पढ़े: Agriculture Scientist कैसे बनें? | How to become a Agriculture Scientist in Hindi
स्टाफ नर्स को कितना वेतन मिलता है?
एक स्टाफ नर्स के पद पर काम करने वाले कैंडीडेट को हर महीने लगभग 18,000 से ₹24,000 वेतन मिलता है।
आज आपने क्या सीखा?
तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको Staff Nurse ka kaam kya hota hai in Hindi से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है उम्मीद कर रहे हैं कि ये इन्फॉर्मेशन आपको अच्छे से समझ में आ गयी होगी और अगर आप किसी नई जॉब के बारे में जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट में बता सकते हैं।