BA karne ke baad MA kare ya B.ED in Hindi : आप में से बहुत सारे लोग सोचते है कि बीए करने के बाद एमए करें कि बीएड, कौन सा कोर्स करने से जल्दी नौकरी मिलने के चांसेस होते है तो आइये आज हम आपको बता देते है कि आप बीए करने के बाद एमए करें या बीएड, कौन सा कोर्स करने से आपको जल्दी नौकरी मिल सकती है और ज्यादा नौकरी के चांस रहते है तो अगर आप भी BA karne ke baad MA kare ya B.ED in Hindi के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो हमारे BA karne ke baad MA kare ya B.ED in Hindi आर्टिकल को पूरा पढ़ें.
बीए करने के बाद MA करें या बीएड, कौन सा कोर्स करना सही रहेगा?
एमए और बीएड भले ही दोनों दो 2 साल के कोर्स हैं लेकिन BA karne ke baad MA kare ya B.ED in Hindi इन्हें करने के बाद नौकरी मिलने के हिसाब से देखा जाए तो दोनों में बहुत ज्यादा अंतर है जी हाँ बीए करने के बाद अगर आप बीएड करना चाहते हैं तो इसमें आपको 2 साल का लगभग 80,000 से 1 लाख रूपये तक का खर्चा आएगा.
इसे भी पढ़े: BA करने के बाद बैंक में जॉब कैसे पाए | BA ke baad bank me job kaise paye in Hindi
लेकिन ये जरूरी नहीं है कि बीएड करने के बाद आपको तुरंत कोई नौकरी मिल जाएगी वो बात अलग है कि आप किसी स्कूल में प्राइवेट टीचर बन जाए लेकिन अगर आपको सरकारी टीचर बनना है तो आपको बीएड के बाद सीटेट या टेट जैसे एग्जाम को क्लियर करना पड़ेगा एग्जाम क्लियर करने के बाद जब टीचर के लिए भर्तियां आएगी तो उसके लिए अप्लाई करना पड़ेगा उसके बाद कहीं जाकर आप 1 से 8वीं तक के सरकारी टीचर बन पाएंगे.
इतना लम्बा सरकारी टीचर बनने का प्रोसेस होता है इसमें कई साल आपको लग जाएंगे लेकिन अगर आप बीए के बाद एमए(MA) करते हो तो आपके पास मास्टर की डिग्री होगी इसके लिए अलग अपॉर्चुनिटीज है एमए के बाद अगर फिर आप बीएड करते हो तो यह सिर्फ 1 साल की होगी और इस तरह आप 11th, 12th के टीचर बनेंगे आपको केवीएस, एनवीएस जैसे सरकारी एग्जाम क्लियर करके सरकारी टीचर भी बन सकते है.
एमए के बाद आप पीएचडी करके NEET GATE क्लियर करके बड़े बड़े कॉलेजों में प्रोफेसर बन सकते हो इसके अलावा बहुत सी सरकारी नौकरियां हैं उनके लिए भी आप तैयारी कर सकते हो डेटा साइंटिस्ट, स्टेनोग्राफर, यूपीएससी, बैंक, रेलवे, पुलिस, एनडीए इन सबके लिए आप तैयारी कर सकते हो.
इसके अलावा बहुत से कोर्स है जैसे होटल मैनेजमेंट, एमबीए, एलएलबी, फैशन डिज़ाइनर, रेडियो इस तरह के कोर्सेज भी आप कर सकते हो जिनके बाद आपको नौकरी मिलेगी हम आपको यहाँ पर बता दें कि खाली एमए या बीएड के बेस पर कोई भी आपको अच्छी नौकरी नहीं मिलेगी आपको कोई ना कोई गवर्नमेंट एक्साम क्लियर करना होगा.
इसे भी पढ़े: 12th PCM से करने के बाद बेस्ट मेडिकल कोर्स | Medical Courses after 12th PCM in Hindi
या आपको कोई डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करके कोई स्किल डेवलप करके उसके बाद ही आपको कोई बेहतर प्राइवेट नौकरी मिल पायेगी तो अगर आपको बीए के बाद सरकारी नौकरी की ओर जाना है तो आप एमए या बीएड कर सकते हैं लेकिन अगर आपको प्राइवेट नौकरी करनी है आपको जल्दी ही नौकरी चाहिए तो आपको कोई ना कोई डिप्लोमा कोर्स कोई स्किल आपको डेवलप करनी पड़ेगी उसके बाद ही आपको किसी कंपनी में नौकरी मिलेगी.
आज आपने क्या सीखा?
तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको BA karne ke baad MA kare ya B.ED in Hindi से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है उम्मीद कर रहे हैं कि ये इन्फॉर्मेशन आपको अच्छे से समझ में आ गयी होगी और अगर आप किसी नई जॉब के बारे में जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट में बता सकते हैं।