GNM ke baad Doctor kaise bane in Hindi : जीएनएम का कोर्स एक डिप्लोमा कोर्स होता है और इस कोर्स को करने के बाद नौकरी तो जल्दी से मिल जाती है लेकिन उसमें वेतन बहुत अच्छा खासा नहीं मिल पाता एक जीएनएम नर्स को ज्यादा से ज्यादा 15,000 से ₹20,000 महीना वेतन मिल पाता है लेकिन अगर ऐसे में आप जीएनएम के बाद कोई अच्छा सा कोर्स करके डॉक्टर बन जाते हैं तो उसमें नौकरी GNM ke baad Doctor kaise bane in Hindi के सारे ऑप्शन्स होते हैं और उसमे आप हर महीना लाखों रुपए तक कमा सकते हैं.
तो आप में से बहुत से स्टूडेंट्स जीएनएम करने के बाद डॉक्टर बनना चाहते होंगे इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको जीएनएम करने के बाद डॉक्टर बनने GNM ke baad Doctor kaise bane in Hindi से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे जैसे कि जीएनएम के बाद कौन सा कोर्स करना होगा उसका क्या क्राइटीरिया रहेगा कितना खर्चा आएगा तो अगर आप जीएनएम के बाद डॉक्टर बनना चाहते है तो हमारे GNM ke baad Doctor kaise bane in Hindi आर्टिकल को पूरा पढ़ें.
इसे भी पढ़े: BA के बाद IPS officer कैसे बने ? | BA ke baad IPS Officer kaise bane in Hindi
जीएनएम के बाद डॉक्टर बनने के लिए क्या करना पड़ता है?
जीएनएम का कोर्स करने के बाद डॉक्टर बनने में आपका पैसा, समय और मेहनत तीनों लगने वाली है ये इतना आसान नहीं होने वाला है अब डॉक्टर बनने के लिए आपकी जीएनएम की डिग्री कहीं नहीं पूछी जाएगी सब कुछ 12th बेस पर होगा जी हाँ जीएनएम में आपने जो कुछ भी पढ़ा है वो आगे चल कर कहीं ना कहीं आपके लिए फायदेमंद जरूर साबित होगा लेकिन जीएनएम की डिग्री की जरूरत नहीं पड़ेगी तो इसमें आप तीन तरीकों से डॉक्टर बन GNM ke baad Doctor kaise bane in Hindi सकते हैं.
आइये अब हम आपको जीएनएम के बाद डॉक्टर बनने के 3 तरीकों के बारे में बता देते है-
सबसे पहला तरीका आप बीएससी नर्सिंग करें उसके बाद एमएससी नर्सिंग और फिर बाद में पीएचडी नर्सिंग करके आप एक प्रोफेशनल डॉक्टर बन सकते हैं लेकिन इसमें आपको 9 से 10 साल लग जाएंगे जी हाँ क्योंकि बीएससी नर्सिंग 4 साल का कोर्स है एमएससी नर्सिंग 2 साल का और फिर पीएचडी में लगभग 4 से 6 साल लग ही जाते हैं और इस तरह इस प्रक्रिया में डॉक्टर बनने में आपके 9 से 10 साल आराम से लग जाएंगे और इसमें अगर आप इस कोर्स को प्राइवेट कोर्स से करेंगे तो 10 से 12 लाख रूपये तक का आपका खर्चा आ जायेगा लेकिन अगर सरकारी कॉलेज से आप इन कोर्सेज को करेंगे तो लगभग 6 से 8 लाख रूपये तक का खर्चा आएगा इसके लिए आपका 12th में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलोजी में कम से कम 50% नंबर होने जरूरी हैं तो इस तरीके से आप डॉक्टर GNM ke baad Doctor kaise bane in Hindi बन सकते हैं.
दूसरा तरीका ये हैं कि जीएनएम करने के बाद आपको फार्मा डी करना होगा जिसमें 12th बेस पर ऐडमिशन ले सकते हैं फार्मा डी 6 साल का कोर्स होता है जिसे करने के बाद आप डायरेक्ट पीएचडी कर सकते हैं इस तरह से भी आप डॉक्टर बन सकते हैं और इसमें भी आपकी लगभग 9 से 10 साल लग जाएंगे और जिसमें लगभग 9 से 10 लाख रूपये का खर्चा आपका आ जाएगा तो इन तरीकों से आप डॉक्टर बन सकते हैं.
तीसरा तरीका ये है कि इसमें आप डायरेक्ट किसी भी चीज़ के स्पेशलिस्ट डॉक्टर बन सकते हैं इसके लिए आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत जरूर करनी पड़ेगी इसके लिए आपको पहले एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा इसमें कुछ नेशनल लेवल पर एंट्रेंस एक्साम होते हैं तो कुछ स्टेट लेवल पर, इन्हें क्लियर करने के बाद एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीयूएमएस, एचएमएस इस तरह के कोर्स करके आप डायरेक्ट डॉक्टर बन सकते हैं यानी अगर आपको ऐलोपैथिक डॉक्टर बनना है तो आप एंट्रेंस एग्जाम पास करके एमबीबीएस कर सकते हैं आपको डेंटिस्ट डॉक्टर बनना है तो आपको बीडीएस कोर्स करना होगा.
इसे भी पढ़े: BA करने के बाद MA करे या B.ED | BA karne ke baad MA kare ya B.ED in Hindi
आपको आयुर्वेदिक डॉक्टर बनना है तो आपको बीएएमएस कोर्स करना होगा यूनानी डॉक्टर बनना है तो बीयूएमएस कोर्स और वेटिनरी यानी पशुओं का डॉक्टर बनना है तो बीवीएससी कोर्स करना होगा और होम्योपैथी डॉक्टर बनना है तो बीएचएमएस का कोर्स आप कर सकते हैं ये सभी कोर्स 4.5 से 5.5 साल की ड्यूरेशन के होते है जिसमे आपका 3 से 5 लाख रूपये तक का खर्चा आएगा तो इन तीन तरीकों से आप जीएनएम करने के बाद बन सकते हैं.
आज आपने क्या सीखा?
तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको GNM ke baad Doctor kaise bane in Hindi से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है उम्मीद कर रहे हैं कि ये इन्फॉर्मेशन आपको अच्छे से समझ में आ गयी होगी और अगर आप किसी नई जॉब के बारे में जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।