B pharma vs Bsc Nursing vs BPT me kaun sa Course Kare in Hindi : आप में से बहुत से स्टूडेंट्स को समझ में नही आता है कि 12th के बाद कौन स कोर्स करें तो आज हम आपको बतायेंगे कि बीफार्मा, बीएससी नर्सिंग और बीपीटी इन तीनों कोर्सेज में क्या अंतर है और किसे करने के बाद ज़्यादा वेतन वाली नौकरी मिलती है तो अगर आप इसके B pharma vs Bsc Nursing vs BPT me kaun sa Course Kare in Hindi बारे में जानकारी चाहते है तो हमारे BB pharma vs Bsc Nursing vs BPT me kaun sa Course Kare in Hindi आर्टिकल को पूरा पढ़ें.
B pharma, Bsc Nursing और BPT में कौन सा कोर्स करना बेहतर रहेगा?
बीफार्मा, बीएससी नर्सिंग और बीपीटी ये तीनों कोर्स वैसे 4-4 साल की ड्यूरेशन के है और इन्हें 12th के बाद डायरेक्ट किया जा सकता है लेकिन इसमें एक मेन अंतर है कि बीफार्मा को 12th में मैथ वाले और साइंस वाले दोनों कर सकते हैं लेकिन बीएससी नर्सिंग और बीपीटी कोर्स को करने के लिए 12th में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलोजी विषय होने जरूरी है तभी इन कोर्सों को किया जा सकता है और बीफार्मा में ज्यादातर दवाइयों के बारे में पढ़ाया और सिखाया जाता है फार्मास्यूटिकल साइंस पर इसका मेन फोकस रहता है.
इसे भी पढ़े: BA करने के बाद बैंक में जॉब कैसे पाए | BA ke baad bank me job kaise paye in Hindi
इसी तरह बीएससी नर्सिंग में आपको एक प्रोफेशनल नर्स के रूप में तैयार किया जाता है नर्सों के काम इसमें सिखाए जाते हैं मरीजों की देखरेख करना, उन्हें दवाइयां देना, मरीजों के सैंपल लेना इस तरह के काम बीएससी नर्सिंग में सिखाये जाते हैं इसी तरह बीपीटी करने के बाद फिजियोथेरेपिस्ट बनते हैं मरीजों की हड्डियों मांसपेशियों में होने वाले दर्द पुरानी बीमारियों को बिना किसी दवाई के एक्सरसाइज मशीनों के द्वारा ठीक किया जाता है इस कोर्स में इन सभी चीजों के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाता है.
बीफार्मा, बीएससी नर्सिंग और बीपीटी कोर्सेज को करने के बाद क्या क्या ऑपोर्चुनिटी है और क्या क्या किया जा सकता है?
बीफार्मा कोर्स करने के बाद आप एम फार्मा कर सकते है और फार्मा में ही पीएचडी भी कर सकते है बीफार्मा करने के बाद सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर सकते है फूड सेफ्टी ऑफिसर जैसे सरकारी पदों के लिए डायरेक्ट एक्ज़ाम दे सकते है इसके अलावा आप दवाइयों की फैक्टरी, एजेंसीज में फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज रिसर्च एंड डेवलपमेंट कंपनीज में काम कर सकते है या अपना खुद का मेडिकल स्टोर भी शुरू कर सकते है.
इसी तरह अगर आप बीएससी नर्सिंग करने के बाद आगे पढ़ी करना चाहते हैं तो एमएससी नर्सिंग कर सकते हैं नर्सिंग में ही पीएचडी करके एक स्पेशलिस्ट नर्स बन सकते है आप सरकारी हॉस्पिटल क्लीनिक में स्टाफ नर्स, नर्स सुपरवाइजर, पब्लिक हेल्थ नर्स के रूप में काम कर सकते है मिलिट्री में भी सरकारी नर्स के लिए वैकेंसीज निकलती है वहाँ पर अप्लाई कर सकते ही इन सबके अलावा आप प्राइवेट बड़े-बड़े हॉस्पिटल्स, क्लिनिक में नर्स, नर्स एजुकेटर, नर्स कंसल्टेंट इन पदों पर भी काम कर सकते है.
बीपीटी कोर्स करने के बाद आप एमपीडी कर सकते हैं यह फिजियोथेरेपी में ही पीएचडी कर सकते हैं जिसके बाद प्रोफेसर भी बन सकते हैं इसके साथ ही अगर सरकारी नौकरी करनी है तो सरकारी हॉस्पिटल में फिजियोथेरिपिस्ट बन सकते हैं भारतीय सेना में फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में काम कर सकते हैं और इन सबके अलावा प्राइवेट हॉस्पिटल, क्लिनिक, स्पोर्ट्स टीम के साथ फिजियोथैरेपिस्ट के रूप में काम कर सकते हैं ये अपना खुद का फिजियोथेरेपी सेंटर खोल सकते हैं.
बीफार्मा, बीएससी नर्सिंग और बीपीटी कोर्सेज को करने में कितना खर्चा आता है?
आपको बता दें बीफार्मा, बीएससी नर्सिंग और बीपीटी कोर्सेज करने के बाद नौकरी की कोई कमी नहीं है लेकिन इन तीनों कोर्सों में 3 लाख से 4 लाख रूपये के लगभग आराम से खर्चा आ जाता है.
इसे भी पढ़े: BA करने के बाद MA करे या B.ED | BA karne ke baad MA kare ya B.ED in Hindi
बीफार्मा, बीएससी नर्सिंग और बीपीटी कोर्सेज को करने के बाद आपको कितनी सैलरी मिलती है?
आपको बता दूँ कि अगर आप बीफार्मा कोर्स करने के बाद प्राइवेट में काम करते हो तो शुरुआती प्रतिमाह वेतन 18,000 से ₹20,000 के लगभग मिल जाता है इसी तरह बीएससी नर्सिंग करने के बाद भी किसी अच्छे हॉस्पिटल में काम करते हैं तो 15,000 से ₹25,000 के बीच में शुरुआती वेतन मिलना शुरू हो जाता है इसी तरह बीपीटी करने के बाद भी 20,000 से ₹25,000 के लगभग वेतन मिल जाता है.
आज आपने क्या सीखा?
तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको B pharma vs Bsc Nursing vs BPT me kaun sa Course Kare in Hindi से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है उम्मीद कर रहे हैं कि ये इन्फॉर्मेशन आपको अच्छे से समझ में आ गयी होगी और अगर आप किसी नई जॉब के बारे में जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।