ANM vs GNM Kaun sa Course best hai in Hindi : आप में से बहुत सारे स्टूडेंट्स साइंस से 12th पास करने के बाद एएनएम या फिर जीएनएम का कोर्स करना चाहते हैं इसलिए आइये आज हम आपको एएनएम और जीएनएम के बारे में पूरी जानकारी दे देते हैं जैसा कि एएनएम और जीएनएम में क्या अंतर होता है इसमें किसे ज्यादा सैलरी मिलती है तो अगर आप भी इसके बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
एएनएम और जीएनएम में क्या अंतर होता है?
एएनएम और जीएनएम दोनों नर्सिंग से संबंधित कोर्स है लेकिन यहाँ पर एएनएम कोर्स कोर्स 12th में आर्ट्स वाले और साइंस वाले दोनों कर सकते हैं लेकिन जीएनएम कोर्स को सिर्फ वे ही कर सकते हैं जिनके पास ट्वेल्व्थ में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलोजी विषय रहे हो और आपको एक बात और बता दूँ कि एएनएम कोर्स जीएनएम कोर्स से बहुत ज्यादा आसान होता है इसका सिलेबस आसान होता है जीएनएम का सिलेबस एएनएम के सिलेबस के दोगुने से तीगुने के बराबर होता है.
इसे भी पढ़े: पुलिस बनने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए | Police Banne ke liye Kaun sa Course Karna Chahiye in Hindi
दोनों में से कोई भी कोर्स करने से पहले आपको इस बात पर भी ध्यान देना है इसके बाद एएनएम को करने में सिर्फ 2 साल लगते हैं लेकिन वहीं जीएनएम कोर्स करने में 3 से 3.5 साल लगते हैं एएनएम का जहाँ 2 साल का खर्चा एक से 1,50,000 के बीच में आता है वही जीएनएम का खर्चा 2 से 3 लाख रूपये के लगभग तक आता है.
ANM सिर्फ एक नर्सिंग का बेसिक डिप्लोमा कोर्स है जबकि GNM कोर्स एक हाई लेवल नर्सिंग कोर्स है एएनएम में जहाँ सिर्फ बेसिक चीज़े सिखाई जाती है जैसे मरीजों की देखभाल कैसे करनी है, उनकी निगरानी रखना, साफ सफाई, गर्भवती महिलाएं, नवजात शिशु की देखभाल इस तरह की बेसिक चीज़े कार्य इसमें सिखाए जाते हैं लेकिन जो जीएनएम कोर्स है इसमें एएनएम वाले तो सभी काम सिखाए ही जाते हैं इसके अलावा इसमें दवाइयां देना जरूरत पड़ने पर किस मरीज को कौन सी दवाई देनी है, सेरींज बदलना बदलना, मरीजों के किसी भी तरह के सैंपल लेना, ग्लूकोस लगाना इस तरह के कार्य भी जीएनएम कोर्स में सिखाये जाते हैं इनका प्रैक्टिकल ही करवाई जाते हैं.
ANM नर्सों को सिर्फ डॉक्टरों की सहायता करने के लिए तैयार किया जाता है लेकिन GNM नर्स खुद प्रशिक्षित होती है वह खुद डेली मरीजों की रिपोर्ट ले सकती है ANM नर्स आमतौर पर अस्पतालों क्लीनिकों में काम करती है लेकिन जो बड़े बड़े हॉस्पिटल्स होते हैं समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होते हैं वहाँ पर ज्यादातर आपको GNM नर्स ही देखने को मिलेंगी एएनएम नर्स एक हेल्पर के रूप में काम करती है जबकि जीएनएम नर्स से किसी भी हॉस्पिटल में नर्स स्पेशलिस्ट के रूप में काम करती है.
ANM और GNM में से कौन सा कोर्स बेहतर है?
ANM और GNM नर्स दोनों कोर्स बेहतर है एएनएम में जहाँ कम खर्चा आता है वही जीएनएम करने में दोगुना खर्चा आ जाता है तो अगर आपका बजट अच्छा है समय है तो आप GNM कोर्स करें लेकिन अगर आपका बजट अच्छा नही है तो आप एएनएम कोर्स करना आपके लिए बेस्ट रहेगा जीएनएम कोर्स ज्यादा ड्यूरेशन का होता है उसमें ज्यादा कुछ सिखाया जाता है तो उसमें तरक्की के ज्यादा चांस होते है एएनएम में नौकरी में इतनी तरक्की नहीं होती है और इन दोनों के लिए नौकरी की तो कोई कमी नहीं हैं भरपूर नौकरियां है लेकिन जीएनएम में 3 साल से 3.5 साल तक पढ़ना होगा उसके बाद नौकरी मिलती है लेकिन एएनएम में 2 साल के बाद ही तुरंत नौकरी लग जाती है।
इसे भी पढ़े: BPT Course क्या है? | What is BPT Course in Hindi
ANM और GNM नर्स को कितनी सैलरी मिलती है?
ANM नर्स को हर महीने 10,000 से ₹12,000 तक का वेतन मिलता है वहीं जीएनएम नर्स को शुरुआत से ही 15000 से ₹20,000 तक का वेतन मिलता है ANM करने के बाद सिर्फ नर्स के रूप में ही काम कर सकते हैं जबकि जीएनएम करने के बाद नर्स, नर्स एजुकेटर, नर्स सुपरवाइजर, काउन्सलर इस तरह के काम भी इन पदों पर भी काम किया जा सकता है इतनी जॉब अपॉरचुनिटी GNM करने के बाद आपके पास हो जाती है.
आज आपने क्या सीखा?
तो आज हमने आपको ANM vs GNM Kaun sa Course best hai in Hindi के बारे में पूरी जानकारी ली है उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गयी होगी इसके अलावा अगर आप सही दूसरे कोर्स के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो हमें कमेंट में बता सकते हैं।