Agniveer Store Keeper Ka Kya Kaam Hota Hai in Hindi : अग्निवीर के लिए अलग अलग राज्यों में भर्तियां की जाती है और ये भर्तियाँ पुरुष और महिला दोनों के लिए निकली हुई हैं इन्हीं में से एक पद है अग्निवेश स्टोरकीपर का, आप में से बहुत सारे स्टूडेंट्स अग्निवीर स्टोरकीपर के पद पर जॉब पाना चाहते होंगे इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको अग्निवीर स्टोरकीपर बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे जैसे कि अग्निवीर स्टोरकीपर को क्या काम करना पड़ता है इसके लिए हाइट, वेट कितना होना चाहिए तो अगर आप अग्निवीर स्टोरकीपर के बारे में जानकारी चाहते हैं तो हमारे Agniveer Store Keeper Ka Kya Kaam Hota Hai in Hindi आर्टिकल को पूरा पढ़ें.
अग्निवीर स्टोरकीपर को क्या काम करना पड़ता है?
आर्मी के जो सभी अलग अलग सामान इक्विपमेंट होते हैं उनके सभी बड़े बड़े स्टोर होते है जैसे वही व्हीकल स्टोर, स्टेशनरी स्टोर, मशीनरी के अलग से स्टोर होते हैं खाने पीने के सामान के भी अलग से स्टोर होते हैं और स्टोरकीपर के इन्हीं स्टोर को मैनेज करने के लिए भर्तियां निकाली जाती है इन स्टोर में सामान को मैनेज करना, उसका लेखा जोखा रखना, कितना सामान आ रहा है, कितना सामान वहाँ से जा रहा है उसका रिकॉर्ड रखना, सामान का मेंटनेंस देखना, इस तरह के काम स्टोरकीपर Agniveer Store Keeper Ka Kya Kaam Hota Hai in Hindi को देखने होते हैं.
इसे भी पढ़े: पुलिस बनने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए | Police Banne ke liye Kaun sa Course Karna Chahiye in Hindi
अग्निवीर स्टोरकीपर बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
अग्निवीर स्टोरकीपर बनने के लिए आपका किसी भी स्ट्रीम से 12th पास होना जरूरी है 12th आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस किसी से भी की हो सभी इसके लिए अप्लाइ कर सकते हैं लेकिन 12th में 60% नंबर आने ज़रूरी है और 12 में मैथ और इंग्लिश में अलग से 50% नंबर होने चाहिए तभी आप अग्निवीर स्टोरकीपर के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए आयु सीमा 17.5 से 21 साल के बीच में होनी चाहिए.
अग्निवीर स्टोरकीपर के लिए फिजिकल योग्यता और प्रक्रिया क्या होती है?
इसमें हाइट कम से कम 162 सेंटीमीटर और चेस्ट कम से कम 77 सेंटीमीटर होनी चाहिए जिसमें फूलने के बाद 5 सेंटीमीटर का फैलाव भी आना चाहिए इसके लिए 1.6 किलोमीटर की दौड़ 5 मिनट 30 सेकंड में पूरी करनी होगी इसमें कम से कम 10 पुलअप भी लगाने होंगे 9 फिट की खाई के ऊपर से छलांग लगानी होगी और जिग जैग बैलैंस के ऊपर से चलना होगा तब फिजिकल कंप्लीट होगा.
इसके अलावा अगर आप एनसीसी से है तो इसमें आपको अलग से फायदा मिलेगा एनसीसी A सर्टिफिकेट वालों को 5 नंबर बोनस के रूप में मिलेंगे एनसीसी B सर्टिफिकेट वालों को 10 नंबर और एनसीसी C सर्टिफिकेट वालों को 15 नंबर एक्स्ट्रा मिलेंगे और अगर 12th के साथ साथ ये 1 साल का आईटीआई कोर्स का सर्टिफिकेट भी आपके पास है तो 20 नंबर एक्स्ट्रा मिलेंगे और अगर 2 साल का आईटीआई सर्टिफिकेट है तो 40 नंबर एक्स्ट्रा दिए जाएंगे तो इस तरह से अग्निवीर स्टोरकीपर Agniveer Store Keeper Ka Kya Kaam Hota Hai in Hindi के लिए पूरी प्रक्रिया रहेंगी इसमें पहले फेज में कंप्यूटर बेस टेस्ट होगा और उसके बाद दूसरे फेज में फिजिकल और मेडिकल लिया जाएगा.
इसे भी पढ़े: ANM vs GNM में कौन सा कोर्स बेस्ट है? | ANM vs GNM Kaun sa Course best hai in Hindi
आज आपने क्या सीखा?
आज हमने आपको Agniveer Store Keeper Ka Kya Kaam Hota Hai in Hindi से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है हम उम्मीद कर रहे हैं कि ये जानकारियां आपको अच्छे से समझ में आ गयी होगी इसके अलावा अगर आपको कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं इसके अलावा अगर आप किसी नए पद के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो भी हमें कमेंट में बता सकते हैं।