Raw Agent banne ke liye kya kare in Hindi : रॉ (Raw) भारत की एक खुफिया एजेंसी है जिसके बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी आम आदमी तक नहीं पहुँच पाती है कौन रॉ में काम कर रहा है किसका सेलेक्शन हुआ है किसका नहीं, ये सब बातें भी आम जनता के सामने बहुत कम ही आती है रॉ Raw Agent banne ke liye kya kare in Hindi की सभी चीजें सभी मिशन बिल्कुल गुप्त रखे जाते हैं।
इसीलिए आज हम आपको थोड़ा बहुत रॉ एजेंट बनने Raw Agent banne ke liye kya kare in Hindi के बारे में बताने वाले हैं जैसे कि रॉ एजेंट कैसे बनते हैं इसके लिए योग्यता क्या रखी गई है भर्ती प्रक्रिया क्या होती है आदि तो अगर आप भी एक रॉ एजेंट बनना चाहते हैं तो हमारे Raw Agent banne ke liye kya kare in Hindi आर्टिकल को पूरा पढ़ें क्योंकि नीचे हमने आपको रॉ एजेंट बनने के बारे में कुछ जानकारी उपलब्ध करवा दी है।
इसे भी पढ़े: 12th के बाद SI बनने के लिए क्या करे?
रॉ एजेंट बनने के लिए एलिजिबिलिटी क्या रखी गयी है?
Raw Agency का हिस्सा बनने के लिए आपका ग्रेजुएशन पास होना बहुत ज़रूरी है फिर ग्रेजुएशन आप किसी भी विषय से कर सकते है लेकिन ग्रेजुएशन में आपके कम से कम 50% नंबर होने चाहिये इसके अलावा साथ ही इंग्लिश भाषा का ज्ञान होना चाहिए इंग्लिश आपको अच्छी तरह से लिखनी और बोली दोनों आनी चाहिए हिंदी, इंग्लिश भाषा के अलावा एक और किसी अन्य भाषा का ज्ञान भी होना बेहद जरूरी है आपके अंदर किसी नई भाषा को जल्दी से सीखने की क्वालिटी भी होनी चाहिए।
कंप्यूटर का अच्छी तरह से ज्ञान होना भी बेहद जरूरी है और सबसे मेन आपके अंदर देश के लिए मर मिटने का जरूर जोश होना चाहिए ये मेन क्वालिटी है जो आपके अंदर जरूर होनी चाहिए देश के खिलाफ़ सुनते ही खून में उबाल आना चाहिए तभी रॉ एजेंट बनने के लिए आप तैयार होंगे इन सभी के साथ साथ आयु सीमा भी 20 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
रॉ एजेंट बनने का प्रोसेस क्या रहता है?
रॉ में डायरेक्ट भर्ती बहुत कम ही होती है ये ज्यादातर आर्मी पुलिस सीबीआइ, एनआइए इन विभागों से कैंडिडेट को चुनती है उसके लिए क्या प्रक्रिया रहती है इसके बारे में हम आपको बता देते है यूपीएससी का सिविल सर्विस एग्जाम देने के बाद जो आइपीएस बनते है उनकी जब ट्रेनिंग चलती है तो रॉ उस समय उन सभी कैंडिडेट पर नजर रखती है जो उनकी नजरों में खरा उतरता है जिसमें सभी क्वालिटीज होती है जो उन्हें चाहिए तो रॉ एजेंसी उन कैंडिडेट्स को रॉ एजेंट बनने का ऑफर देती है और इसी तरह जो कैंडिडेट आर्मी में पुलिस में सीबीआई में एनआईए में सिलेक्ट होते हैं तो जब उन्हें एक से डेढ़ साल अपने काम को करते हुए हो जाता है वे अपने विभाग में कुछ अच्छा काम कर रहे होते है उनके पास कुछ उपलब्धियां होती है सभी क्वालिटीज उनके पास होती है तो जरूरत पड़ने पर रॉ Raw Agent banne ke liye kya kare in Hindi उन्हें अपने विभाग में भी सेलेक्ट कर लेती है।
रॉ एजेंसी सीधी भर्ती क्यों नहीं करती दूसरे विभाग से ही कैंडिडेट को क्यों चुनती है?
इसके पीछे कारण है कि रॉ के सभी मिशन खूबियाँ होते हैं जिसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं चलता तो ऐसे में अगर डायरेक्ट भर्ती की जाए तो हो सकता है सेलेक्ट हुआ कोई भी कैंडिडेट रॉ मिशन के बारे में जानकारी बाहर आम जनता तक फैला दें जिससे रॉ एजेंसी के साथ साथ देश को भी खतरा हो सकता है इसलिए रॉ में ऐसे देशभक्तों को सेलेक्ट किया जाता है जो पहले से ही आर्मी पुलिस, सीबीआइ या एनआइए में काम कर रहे हैं।
इसे भी पढ़े: BA करने के बाद वकील कैसे बने?
रॉ एजेंट को कितनी सैलरी मिलती हैं?
रॉ में भी बाकी विभागों की तरह अलग अलग पद होते हैं और सभी पदों पर अलग अलग वेतन दिया जाता है और एक रॉ एजेंट को हर महीने 60,000 से ₹80,000 शुरुआती वेतन दिया जाता है तो यह इस तरह से रॉ एजेंट बनने Raw Agent banne ke liye kya kare in Hindi का प्रोसेस रहता है।
आज आपने क्या सीखा?
आज हमने आपको Raw Agent banne ke liye kya kare in Hindi से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है हम उम्मीद कर रहे हैं कि ये जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गयी होगी इसके अलावा अगर आपको कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।