Agniveer Army ka kaam kya hota hai: अग्निवीरों के रूप में जो कैंडिडेट सेना में भर्ती किए जाएंगे उनकी पहले तो 6 महीने की ट्रेनिंग होती है और फिर 3.5 साल उन्हें सेना में अपनी सेवा देनी होगी तो आइए हम आपको बता देते हैं कि इन 3.5 साल मेँ उन्हें क्या क्या काम करने होंगे किन-किन मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा तो अगर आप अग्निवीरों के काम के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें क्योंकि आज हम आपको अग्निवीरों के काम के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
अग्निवीर को क्या काम करना पड़ता है?
इंडियन आर्मी में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर स्टोरकीपर, अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए भर्ती की जाती है ये सभी पद अलग अलग है लेकिन सभी की पहले 6 महीने ट्रेनिंग एक साथ होगी जिसके बाद सभी को अलग अलग काम दिए जाएंगे अलग अलग जगह पर काम के लिए उनकी पोस्टिंग की जाएगी।
अग्निवीर जनरल ड्यूटी में क्या काम करना होता है?
अग्निवीर जनरल ड्यूटी का मतलब होता है कि इन्हें आर्मी में किसी भी तरह का काम दिया जा सकता है इन्हें सीमा पर भी तैनात किया जा सकता है गार्ड की ड्यूटी भी दी जा सकती है ड्राइवर भी बनाया जा सकता है राइफलमैन गनर्स का काम भी दिया जा सकता है और सेना तक खाने पीने का सामान, औजार वैपन पहुंचाने का काम हो या ऑफिस का काम हो इस तरह के सभी काम इन्हें करने के लिए दिया जा सकता है।
अग्नीवीर टेक्निकल में क्या काम करना होता है?
हमारी सेना के बावजूद बहुत सारे अलग अलग हथियार औजार और वेपन्स होते हैं इसके साथ ही सेना की टुकड़ियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए सेना बहुत से व्हीकल्स और वाहनों का भी इस्तेमाल करती है तो उन वेपन्स और व्हीकल्स में कुछ खराबी हो जाने के बाद उन्हें ठीक करना, उनकी रिपेयरिंग करने का काम अग्निवीर टेक्निकल का होता है इसी के साथ ही सेना में वॉकी टॉकी कंप्यूटर और ऐसे बहुत से इक्विपमेंट होते हैं जिनका सेना यूज़ करती हैं तो उन इक्विपमेंट की समय समय पर रिपेरिंग कुछ कमी हो जाने पर उन्हें ठीक करना आदि इस तरह के कार्य अग्निवीर टेक्निकल के होते हैं और इन कामों को करने के लिए कैंडिडेट को पहले प्रॉपर ट्रेनिंग दी जाती है उन्हें ट्रेंड किया जाता है कि कैसे कैसे ये इक्विपमेंट काम करते हैं और कैसे उन्हें ठीक करना है।
अग्निवीर क्लर्क में क्या काम करना होता है?
इनका काम पूरा ऑफिस वर्क होता है 6 महीने की ट्रेनिंग के बाद इन्हें सेना के किसी ऑफिस में नियुक्त किया जाता है जहाँ पर इन्हें सेना के डेली रूटीन के कार्यों का रिकॉर्ड रखना होता है उन्हें मैनेज करना होता है जैसे डेली खाने पीने में कितना राशन लगा उसमें कितनी लागत आई और कितना खर्च हुआ सेना को किस किस सामान की जरूरत है उसे मंगाना उसमें कितना खर्च आया है कितने की खपत हुई है आदि इस तरह के सामान का रिकॉर्ड रखना उन्हें मैनेज करना और कंप्यूटर में फीड करने का काम अग्निवीर क्लर्क को करना होता है।
अग्निवीर स्टोरकीपर में क्या काम करना होता है?
सेना में भी अपने स्टोर होते है जैसे व्हीकल स्टोर, स्टेशनरी, कंप्यूटर मशीनरी और बाकी अलग अलग इक्विपमेंट के स्टोर्स होते हैं उन स्टोर्स के सामान का रखरखाव, उनकी रिपेयरिंग और कितना सामान वहाँ से गया और कितना सामान आया है, उस स्टोर के सभी सामान का रिकॉर्ड रखना, उन्हें मैनेज करने का काम, अग्निवीर स्टोरकीपर को करना होता है।
अग्निवीर ट्रेडसमैन में क्या काम करना होता है?
इसमें दो तरह के पद आते है एक तो वो जो 10th पास होते हैं और दूसरे 8th पास कैंडिडेट के लिए, तो अगर 10th पास के बाद कोई कैंडिडेट ट्रेडसमैन बनता हैं तो उन्हें कुक, टेलर, बार्बर, पेंटर, कारपेंटर धोबी आदि इस तरह के कार्य करने होंगे और अगर कैंडिडेट 8th क्लास के बाद ट्रेड्समैन के पद पर जाता है तो उन्हें हाउसकीपर और मेसकीपर का काम दिया जाएगा आर्मी सेंटर्स पर जहाँ आर्मी के जवान रहते हैं वहाँ पर सभी तरह का साफ सफाई का काम इन्हें देखना होता हैं।
इसे भी पढ़े: 12th के बाद SI बनने के लिए क्या करे?
इसी के साथ ही मेस में ऑफिसर्स को खाना सर्व करना सभी के जाने के बाद मेस की साफ सफाई को देखना आदि इस तरह के कार्य 8th पास ट्रेड्समैन को करने होते है और ये सभी काम इन कैंडिडेट्स को रोज़मर्रा की जिंदगी में करने होंगे लेकिन समय आने पर इन जवानों को बंदूक भी उठानी पड़ेगी और दुश्मनों का सामना भी करना पड़ेगा तो जब आप आर्मी रैली भर्ती में जाएंगे तो फिजिकल होने के बाद सभी कैंडिडेट को चुनना होगा कि उन्हें कौन कौन सा पद लेना है किस पद में वो इंट्रेस्टेड है।
आज आपने क्या सीखा?
तो आज हमने आपको अग्निवीरों के काम के बारे में पूरी जानकारी दी है उम्मीद करते हैं कि Agniveer Army ka kaam kya hota hai जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी इसके अलावा अगर आपको इससे रिलेटेड किसी भी तरह की कोई समस्या है कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।