How to Become Airport Manager in Hindi: एयर पोर्ट पर कई सारे अलग अलग पद होते हैं और इन पदों पर काम करने वाले व्यक्तियों के काम भी अलग अलग होते हैं तो उन्हीं कई सारे पदों में से एक पद होता है एअरपोर्ट मैनेजर का, एयर पोर्ट पर जो भी व्यक्ति काम करते हैं उनके कामों की देखरेख करना उन्हें मैनेज करने का काम एअरपोर्ट मैनेजर का ही होता है तो आप में से बहुत से स्टूडेंट्स का सपना होता है कि वे एअरपोर्ट मैनेजर के पद पर जॉब पाए इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको एअरपोर्ट मैनेजर बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे जैसे कि एअरपोर्ट मैनेजर कौन होता है उन्हें क्या काम करना होता है इसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए एअरपोर्ट मैनेजर पद के लिए भर्ती प्रक्रिया क्या होता है और उन्हें कितनी सैलरी दी जाती है आदि, तो अगर आप इसके बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
एअरपोर्ट मैनेजर कौन होता है इनका काम क्या होता है?
एअरपोर्ट मैनेजर का पद काफी जिम्मेदारी वाला पद होता है क्योंकि एअरपोर्ट पर होने वाले दैनिक कार्यों को मैनेज करना, उन्हें मॉनिटर करने का कार्य एअरपोर्ट मैनेजर का होता है एयर पोर्ट पर जितने भी एम्प्लॉय काम करते हैं उन सभी एम्प्लॉइज की देखरेख के कार्यों को मॉनिटर करना और किसी एम्प्लॉय को किसी तरह की कोई समस्या है कार्य को लेकर या एम्प्लॉय के बीच लड़ाई झगड़ा है उनकी प्रॉब्लम को सॉल्व करना, उन्हें मोटिवेट करना जिससे कि वे सब मिलके एक साथ अच्छी तरह से कार्य कर सके, एअरपोर्ट पर नए कैंडिडेट का रिक्रूटमेंट करना, उन्हें ट्रेनिंग देना, उनके कार्य को मॉनिटर करना आदि इस तरह के सभी कार्य एअरपोर्ट मैनेजर के होते हैं।
एअरपोर्ट पर कोई निर्माण कार्य चल रहा है तो उसकी देखरेख करना वहाँ पर कितने वर्कर्स काम कर रहे हैं कितना सामान आ रहा है इस सभी का रिकॉर्ड रखना ये काम भी एअरपोर्ट मैनेजर का होता है बहुत सी कंपनीज होती है जो की एअरपोर्ट पर अपनी सर्विस प्रोवाइड करती है तो उन सर्विस प्रोवाइडर्स से मिलना, उनकी क्या सर्विस है, वो उन्हें कितना पेमेंट किया जा रहा है इन सभी का रिकॉर्ड रखना, एअरपोर्ट पर कितना डेली खर्च हो रहा है कितना अर्न हो रहा है इसका रिकॉर्ड रखना, ये सभी कार्य भी एअरपोर्ट मैनेजर के होते हैं।
इसे भी पढ़े: Raw Agent बनने के लिए क्या करना होता है?
एअरपोर्ट पर काम कर रहे सभी स्टाफ से मिलके कोऑर्डिनेट करना, उन्हें किस तरह की कोई समस्या तो नहीं है उसका समाधान करना ये सभी कार्य भी एअरपोर्ट मैनेजर के होते हैं एअरपोर्ट पर साफ सफाई का ध्यान रखना, उसके लिए हाउसिंग टीम से मिलना, एयर पोर्ट पर लगे डिवाइसेस जैसे कि सीसीटीवी कंप्यूटर आदि के खराब हो जाने फोर्स की रिपेयरिंग करवाना, वहां पर लगे फर्नीचर की देखरेख करना, किसी के खराब हो जाने पर उसे वहाँ से हटाना दूसरा रखना उसकी रिपेयरिंग करवाना, ये सभी काम भी एअरपोर्ट मैनेजर के होते हैं।
एअरपोर्ट की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी टीम से मिलना वे सही से अपना काम कर रहे हैं या नहीं ये सभी देखने का काम भी एअरपोर्ट मैनेजर के होता हैं एअरपोर्ट पर साइड में दुकानें बनी होती है जैसे की रेस्टोरेंट की, कपड़ों की या फूड कार्टर्म्स ये सभी एअरपोर्ट के रूल्स रेग्युलेशन का पालन करें और उनसे किसी यात्री को कोई समस्या तो नहीं है इस तरह के सभी कार्य भी एअरपोर्ट मैनेजर को देखने होते हैं एरपोर्ट पर किसी तरह की कोई घटना हो जाने पर, किसी तरह का कोई आपत्तिजनक सामान या कोई व्यक्ति की ऐक्टिविटीज़ पर संदेह होने पर सिक्योरिटी टीम के साथ मिलकर उसकी जांच करना, ये सभी कार्य भी एअरपोर्ट मैनेजर को देखने होते हैं इस प्रकार एरपोर्ट मैनेजर का पूरा दिन व्यस्त वाला होता है इनका पूरा दिन एअरपोर्ट के कार्य को मैनेज करने में उसके लिए एम्प्लॉय से बात करने में उनके कार्य को मॉनिटर करने में बीतता है।
एअरपोर्ट मैनेजर को कितनी सैलरी मिलती है?
एअरपोर्ट मैनेजर को प्रतिमाह 35,000 से 45,000 के बीच में सैलरी मिलती है जो की एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ साथ बढ़ती जाती है।
एअरपोर्ट मैनेजर पद के लिए योग्यता क्या रखी गयी है?
एअरपोर्ट मैनेजर के पद के लिए ग्रेजुएशन पास कैंडिडेट का सेलेक्शन किया जाता है और इसमें ग्रेजुएशन बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन या एविएशन से किया होना चाहिए इसमें बीबीए एअरपोर्ट मैनेजमेंट से या बीबीए एविएशन और बीएससी एविएशन से की हुई है या बीएमएस या बीबीएम जैसे कोर्स कर रखे है और कंडीडेट को इस लाइन में कम से कम 1 साल का एक्सपीरियंस है तो कैंडिडेट एअरपोर्ट मैनेजर पद के लिए अप्लाइ कर सकते हैं।
एअरपोर्ट मैनेजर पद के लिए कंडीडेट में कौन सी स्किल्स होनी ज़रूरी है?
एअरपोर्ट मैनेजर बनने के लिए कैंडिडेट में ये स्किल्स होनी जरूरी है जैसे की उसकी कम्यूनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए उसकी लिसिंग स्किल अच्छी होनी चाहिए जिससे की वह यात्रियों और एंप्लॉयइज की समस्याओं को सुन सकें उनका समाधान निकाल और उनके साथ अच्छे से कम्यूनिकेट कर सके उसमें लीडरशिप स्किल होनी चाहिए जिससे की वह अपनी टीम को एक साथ लेकर अच्छे से कार्य कर सकें उसकी इंग्लिश में रीडिंग, राइटिंग और स्पीकिंग तीनों अच्छी होनी चाहिए और उसके साथ दूसरी ओर लैंग्वेज का ज्ञान भी होना चाहिए और इसी के साथ ही उसे कंप्यूटर का अच्छी तरह से ज्ञान होना चाहिए।
एअरपोर्ट मैनेजर के लिए भर्ती कैसे पता करें?
इसकी भर्ती के लिए आप एयरपोर्ट की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं या एएआई जो की एअरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया है जो की एअरपोर्ट पर रिक्रूटमेंट का कार्य करता है तो आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी आनेवाली भर्तियों की जानकारी ले सकते हैं और उनके लिए आवेदन भी कर सकते हैं।
आज आपने क्या सीखा?
तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको एअरपोर्ट मैनेजर बनने से संबंधित पूरी जानकारी दी है हम उम्मीद करते हैं कि ये जानकारी आपको समझ अच्छे से समझ में आ गयी होगी इसके अलावा अगर आपका एअरपोर्ट मैनेजर से संबंधित किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।