पुलिस विभाग में अलग-अलग बहुत से पद होते हैं और सभी पदों पर अलग-अलग कार्य होते हैं और अलग-अलग जिम्मेदारियां होती हैं इन्हीं में से एक पद होता है एसएचओ यानी स्टेशन हाउस ऑफिसर का, जिसको लेकर बहुत से कैंडिडेट्स को कन्फ्यूजन रहती है कि How to become SHO Officer in Hindi, इन्हें क्या क्या काम करने होते हैं और इन्हें कितनी सैलरी मिलती है तो अगर आप भी इसके बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
एसएचओ कौन होता है इन्हें क्या काम करना होता है?
एसएचओ का पूरा नाम स्टेशन हाउस ऑफिसर होता है यह एक पुलिस थाने का इंचार्ज होता है वहाँ पर होने वाली सभी ऐक्टिविटी सभी कार्यों के लिए एसएचओ ही ज़िम्मेदार होता है इनके कार्यों के अंतर्गत अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना, पुलिस थाने में कोई केस आने पर उसकी इन्क्वायरी करना, अपने नीचे कार्य करने वाले पुलिस कांस्टेबल को कार्य सौंपना, अपने क्षेत्र का समय समय पर निरीक्षण करना, क्षेत्र में किसी तरह की लीगल ऐक्टिविटी की जानकारी मिलने पर उसकी जांच करना आदि इस तरह के बहुत से कार्य एसएचओ के अंतर्गत आते हैं।
इसे भी पढ़े: आंगनवाड़ी सुपरवाइजर कैसे बने
एसएचओ कैसे बनते है?
एसएचओ पद के लिए कोई स्पेशल भर्ती नहीं होती आपने ज्यादातर देखा होगा कि पुलिस थानों में पुलिस इंस्पेक्टर को ही एसएचओ बना दिया जाता है जिनके कंधे पर तीन स्टार होते हैं और नीचे लाल नीले रंग की दो पट्टी होती है लेकिन ये जरूरी नहीं है पुलिस सब इंस्पेक्टर को भी एसएचओ बनाया जा सकता है जिनके कंधे पर दो स्टार होते हैं इसके अलावा एएसआई यानी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को भी पुलिस थाने में ऐसा जो बनाया जा सकता है माना अगर कोई छोटा थाना है जहाँ पर कोई एएसआई ही सबसे बड़े पद पर हैं और वो ही उसे पुलिस थाने के सभी कार्य को सम्भालता है तो वो ही उस पुलिस थाने का एसएचओ कहलाएगा और एएसआइ के कंधे पर एक स्टार होता है और नीचे लाल नीले रंग की दो पट्टी होती है तो इस प्रकार एक एएसआई, सब इंस्पेक्टर और पुलिस इंस्पेक्टर किसी को भी एसएचओ बनाया जा सकता है।
एएसआई सब इन्स्पेक्टर या पुलिस इन्स्पेक्टर कैसे एसएचओ बन पाते हैं?
ये सब पुलिस विभाग के उच्च ऑफिसर्स के द्वारा ही डिसाइड किया जाता है और आपको पता ही है कि एएसआइ प्रमोशन पद होता है जिसमें कॉन्स्टेबल से हेड कॉन्स्टेबल और फिर 5 से 7 साल के बाद प्रमोशन होने पर एएसआइ बनते हैं और सब इन्स्पेक्टर के लिए डायरेक्ट भर्ती भी होती है जिसके लिए सभी राज्यों में अलग अलग समय पर भर्ती निकलती है और फिर सब इंस्पेक्टर के पद से 8 से 10 साल के बाद प्रमोशन होने पर पुलिस इंस्पेक्टर बनते हैं।
एसएचओ को कितना वेतन मिलता है?
एएसआई, सब इंस्पेक्टर या पुलिस इंस्पेक्टर जो भी एसएचओ के लिए नियुक्त किया जाता है तो उनका वेतन उतना ही रहता है बस जिम्मेदारियां बढ़ जाती है एएसआइ का वेतन 45,000 से 60,000 के बीच में होता है यही सब इंस्पेक्टर का वेतन ₹55,000 से ₹70,000 के लगभग होता है और पुलिस इंस्पेक्टर को 60,000 से ₹78,000 के लगभग वेतन मिलता है।
आज आपने क्या सीखा?
तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको एसएचओ बनने से रिलेटेड पूरी इन्फॉर्मेशन दी उम्मीद कर रहे हैं कि How to become SHO Officer in Hindi जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी और आपको पसंद भी आई होगी इसके अलावा अगर आपका इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।