NCC benefits in police: आप में से बहुत सारे स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जो एनसीसी ज्वाइन करना चाहते हैं लेकिन उनके मन में सवाल आता है कि एनसीसी ज्वॉइन करने से पुलिस भर्ती में क्या क्या फायदा होता है और इसके बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो आइये आज इस आर्टिकल में हम आपको बता देते है कि अगर आप एनसीसी ज्वॉइन करने के बाद पुलिस भर्ती में जाना चाहते हैं तो आपको क्या क्या फायदा मिलेगा तो इसकी पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
एनसीसी क्या होता है?
एनसीसी में तीन तरह के सर्टिफिकेट होते हैं A सर्टिफिकेट, B सर्टिफिकेट और C सर्टिफिकेट.
A सर्टिफिकेट
ये सर्टिफिकेट जूनियर डिवीज़न के अंतर्गत आता है जिस 9th और 10th के 12 से 18 साल के बीच के छात्र और छात्राएं ज्वाइन कर सकते हैं यह 2 साल का होता है और इसमें एक कैंप करना होता है जिसके बाद कैंडिडेट को A सर्टिफिकेट दिया जाता है.
B सर्टिफिकेट और C सर्टिफिकेट
ये दोनों सर्टिफिकेट सीनियर डिवीज़न के अंतर्गत आते हैं जिसमे 11th, 12th और ग्रेजुएशन वाले 18 से 26 साल के कैंडिडेट ज्वॉइन कर सकते हैं जिसमें 3 साल की ट्रेनिंग होती है और दो कैंप करने होते है इसमें पहले साल बेसिक ट्रेनिंग होती है जिसके दूसरे साल में कैंडिडेट को B सर्टिफिकेट और तीसरे साल में C सर्टिफिकेट दिया जाता है.
इसे भी पढ़े: CID बनने के लिए कौन सा एग्जाम देना पड़ता है?
तो इस प्रकार अगर किसी कैंडिडेट के पास A, B, और C तीनों सर्टिफिकेट होते हैं तो ऐसे कैंडिडेट को आर्मी में जीडी और एनडीए की लिखित परीक्षा नहीं देनी होती है उनका सीधे फिजिकल होता है जिसके आधार पर भर्ती की जाती है।
पुलिस विभाग में एनसीसी के क्या फायदे हैं?
पुलिस विभाग में एनसीसी लेने का सबसे पहला फायदा तो यही है कि अगर आपने एनसीसी ली होगी तो आप पुलिस का फिजिकल बड़ी आसानी से पास कर लेंगे क्योंकि पुलिस भर्ती में होने वाली सभी ऐक्टिविटीज़ एनसीसी में पहले ही कराई जाती है और 2019 से सभी राज्यों में यह कर दिया गया है कि एनसीसी वालो को पुलिस विभाग में बाकी सभी कैंडिडेट्स से ज्यादा प्राथमिकता दी जाएगी मतलब अगर 100 कैंडिडेट भर्ती के लिए आए हैं जिनमें 20 एनसीसी वाले हैं तो उन एनसीसी वालों को ज्यादा मान्यता दी जाएगी उनकी पहली भर्ती की जाएगी और पुलिस कॉन्स्टेबल या सब इंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा में भी एनसीसी के अलग अलग सर्टिफिकेट के हिसाब से अलग अलग छूट दी जाती है.
जैसे A सर्टिफिकेट वालों को लिखित परीक्षा में अधिकतम अंकों के 2% अतिरिक्त नंबर दिए जाते हैं जैसे अगर किसी राज्य में 300 नंबर की लिखित परीक्षा है तो 300 का 2% यानी 6 नंबर एक्स्ट्रा दिए जाते हैं और B सर्टिफिकेट वालों को अधिकतम अंकों के 3% एक्स्ट्रा नंबर दिए जाते हैं यानी 300 का 3% यानि कि 9 नंबर एक्स्ट्रा दिए जाते हैं और C सर्टिफिकेट वालों को अधिकतम अंकों के 5% एक्स्ट्रा नंबर दिए जाते हैं तो 300 का 5% यानी कि 15 नंबर एक्स्ट्रा दिए जाते हैं.
इसे भी पढ़े: पुलिस भर्ती में टैटू अलाउ है या नही?
तो इस प्रकार आप अपने अपने राज्य में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के नंबरों के आधार पर कैलकुलेट कर सकते हैं कि आपके राज्य में कितने नंबर एक्स्ट्रा मिलेंगे और पुलिस विभाग के साथ साथ बीएसएफ, आइटीबीपी, सीआरपीएफ, नेवी, एयरफोर्स आदि की भर्ती में भी एनसीसी वालो को छूट दी जाती है तो अगर आपने अभी तक एनसीसी ज्वाइन नहीं की है और आप 9th में हो, 10th में, 11th में या 12th में या ग्रेजुएशन के फर्स्ट ईयर में हो तो भी आप एनसीसी ज्वॉइन कर सकते हो और एनसीसी ज्वाइन करने का कोई ऑनलाइन प्रोसेस नहीं होता.
इसकी भर्ती ज्यादातर जुलाई महीने में आती है जिसके बारे में आपको अपने स्कूल टीचर या पुराने एनसीसी के कैंडिडेट से पता करना होगा और अगर आपके स्कूल या कॉलेज में एनसीसी नहीं भी है तो आप अपने आस पास के स्कूल में जाकर एनसीसी ज्वाइन कर सकते हैं तो इसके लिए भी कुछ फिजिकल रिक्वायरमेंट रखी गई है इसे पास करने के बाद ही कैंडिडेट्स एनसीसी ज्वॉइन कर सकते हैं।
आज आपने क्या सीखा?
तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको पुलिस भर्ती में एनसीसी करने के फायदे से रिलेटेड पूरी इन्फॉर्मेशन दी है उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी इसके अलावा अगर आपका इस से रिलेटेड कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं हम जल्द से जल्द आपके प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश करेंगे.
इसे भी पढ़े: GNM करे या नहीं, इसे करने के बाद कितना वेतन मिल जाता है?