Friday, November 22, 2024
HomePersonal Financeहैण्ड वाश सोप का बिजनेस कैसे शुरू करें | How to start...

हैण्ड वाश सोप का बिजनेस कैसे शुरू करें | How to start a Hand Wash Soap making business in hindi

हैण्ड वाश सोप का बिजनेस कैसे शुरू करें (रॉ मटेरियल, कीमत, लागत, तरीका, विधि) (How to start a Hand Wash Soap making business in hindi)

आज के टाइम में प्रदूषण इतना ज्यादा बढ़ गया कि कुछ भी खाने से पहले आपको अपने हाथ की सफाई करना जरूरी है क्योंकि हमारी ये आदत हमें कई सारी बीमारियों से भी बचाती है हाथ साफ करने के लिए बाजार में कई तरह के हैंड वॉश सोप भी बिकते हैं इन हैंड वॉश की कीमत आमतौर पर साधारण साबुन से अधिक होती है जिससे कंपनियों को काफी फायदा होता हैं हैंड वॉश सोप को बिज़नेस आप कम पैसे में शुरू कर सकते हैं और इसमें आसानी से बाजार में बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

हैंड वॉश सोप के लिए आवश्यक सामग्री (Hand Wash Soap making raw material list)

अगर आप घर बैठे हैंड वॉश शॉप बनाने का बिज़नेस शुरू करना चाहते तो आपको इसके लिए कुछ आवश्यक सामग्री भी इकठ्ठा करनी होगी जो निम्नलिखित हैं

आवश्यक सामग्री  रुपये
सुगंध 450 रुपया प्रति किलो ग्राम
शुद्ध जल 200 रुपया प्रति किलो ग्राम
रंग    —
सीएलपीबी    —
कैडमियम 478 रुपए प्रति किलोग्राम
नमक 10 रुपया प्रति किलो ग्राम

इसे भी पढ़े: एलोवेरा जेल का व्यापार शुरू कैसे करें 

प्रति एक लीटर हैण्ड वाश बनाने के लिए (Hand Wash Soap making process)

प्रति एक लीटर हैंड वॉश सोप बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए सभी निर्देशों का पालन करते हैं

  • सबसे पहले आपको 850 ग्राम शुद्ध पानी वजन करके एक प्लास्टिक की बाल्टी में निकलना है इसके लिए कंप्यूटराइज्ड वजनमापी यंत्र का उपयोग करना सही रहेगा
  • पानी वजन कर लेने के बाद 50 ग्राम के आसपास एसएलएस माप लेना है एसएलएस सोडियम लारेल सल्फेट को कहते हैं.
  • हैंडवॉश में सुगंध मिलने के लिए अपनी पसंद के सुगंध को दो से तीन ग्राम हिस्सा एसएमएस में डालकर इसे अच्छे से मिला लेना है उसके बाद मिक्स किए गए एसएलएस और परफ्यूम को मापे गए 850 ग्राम पानी में डाल देना है.
  • उसके बाद इस मिश्रण को मिक्सर में डालना है और मिक्स होने के लिए छोड़ देना है और इस दौरान परफ्यूम एसएमएस तथा पानी को अच्छे से मिला लेना है.
  • अब इसमें माफ़ कर 20 ग्राम के आसपास सीएलपीबी डालना है और इस दौरान प्लास्टिक की बाल्टी में अक्सर से संलग्न रहती है.
  • उसके बाद मिश्रित होते ही सभी चीजों से 20 ग्राम कैडमियम डाल देना है.
  • अब इस मिश्रण में आपको अपने पसंदीदा रंग डाल देना है मिश्रण तैयार होते समय रंग डालने पर बहुत अच्छे से मिश्रित हो जाता है.
  • उसके बाद इसमें नमक डाला जाता है नमक डालने का मुख्य कारण मिश्रण की सांद्रता या गाढ़ापन बढ़ाने के लिए होता है नमक आपको एक साथ नहीं डालना है सान्द्रता या गाढ़ापन बढ़ाने के लिए धीरे धीरे नमक डालें और अपनी आवश्यकता अनुसार मिश्रण को सांद्र बनाए.
  • उसके बाद इस मिश्रण को 8 से 10 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ देना है इस तरह से आपको हैंड वर्क सोप तैयार हो जाएगा.

हैंडवॉश सोप के बिज़नेस के लिए कुल लागत (Hand Wash Soap making business cost)

हैंडवॉश सोप बनाने का बिज़नेस सेट करने के लिए शुरुआती समय में आपको लगभग 5000 से ₹10,000 की लागत लगाना पड़ेगा लेकिन अपने बिज़नेस को धीरे धीरे बढ़ाने के लिए आपको अपने बजट को भी बढ़ाने की आवश्यकता पड़ेगी

हैण्ड वाश सोप के लिए सामग्रियाँ कहाँ से पायें (Hand Wash Soap making raw materials)

हैंडवॉश सोप का बिज़नेस सेटअप करने के लिए इसके काम में आने वाली सभी कच्ची सामग्रियां आसानी से मिल जाती है इसके लिए आवश्यक शुद्ध जल किसी भी जल प्लांट के कम से कम कीमत पर खरीदा जा सकता है इसके साथ में काम आने वाला नमक और रंग भी आसानी से मिल जाता है इसके अलावा आवश्यक रासायनिक पदार्थ मसलन सीएलपीबी, कैडमियम, एसएलएस और परफ्यूम भी रासायनिक दुकानों में आसानी से मिल जायेगा

हैंडवास सोप पैकेजिंग (Hand Wash Soap packaging)

हैंडवास सोप तैयार होने के बाद मार्केटिंग के लिए उस पैकेज का कर्जा दिखाना भी ज़रूरी है इसलिए इस पैकेज को आकर्षक बनाने के लिए कई तरह के स्टाइलिश डिब्बे वगैरह कम दामों में भी आपको मिल जाएंगे इन डिब्बों को अधिक संख्या में खरीदा जाए तो और अधिक कम कीमत पर मिल जाएंगे बस आपको बता दें कि इन डिब्बों पर आप अपनी ब्रांडिंग भी कर सकते हैं सबसे पहले अपने पैकेज स्ट्रैटिजी के अनुसार डिब्बों को अलग अलग साइज के खरीदना है आप 250 मिलीग्राम से एक लीटर तक के पैकेज बना सकते हैं पैकेज लेकिन अगर आप 250 मिलीग्राम का पैकेज बनाना चाहते हैं तो इन डिब्बों को साफ कराकर सबसे पहले ऊपर से अपने ब्रैंड का स्टीकर लगवायें स्टीकर लगवाने के बाद इसमें एक साधारण मापनी यंत्र की सहायता से बने हैंडवास को माप कर ही डालना है और लास्ट में इसे सील पैक कर देना है इस तरह से आप हैंड वॉश सोप की पैकेजिंग कर सकते हैं

हैंडवॉश सोप उसके मार्केटिंग (Hand Wash Soap marketing)

एक अच्छे बिज़नेस के पीछे एक कोई सफल नीती होती है इसलिए इस बिज़नेस की मार्केटिंग के लिए आपको छोटे छोटे कदम उठाने होंगे सबसे पहले आपको अपने द्वारा बनाए गए हैंडवास की ब्रांडिंग ज़रूरी है अपने चुने हुए नाम और अपनी कंपनी का लोगो पैकेट पर लगाने के लिए तैयार करना भी जरूरी होता है इसके साथ ही ब्रांडिंग के लिए कंपनी का पंजीकरण भी अनिवार्य है अपने बिज़नेस ओके शुरुआती समय में बगैर पंजीकरण करवाएं भी आप इस काम को शुरू कर सकते हैं लेकिन अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए आपको पंजीकरण कराना जरूरी होगा अपने ब्रैंड के नाम बाजार में चर्चित करने के लिए पोस्टर्स वगैरह भी लगवा सकते हैं इसके साथ ही शुरू में आप अपने हैंड वॉश बाकी अन्य हैंडवॉश की अपेक्षा में कम कीमत पर बेचना होगा जिससे ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आप की दुकान पर आए आप अपने कंपनी के नाम से एक वेबसाइट बनाकर भी अपने इस हैंड वॉश सोप की मार्केटिंग कर सकते हैं

हैंडवॉश सोप के बिज़नेस के लिए मशीनरी (Hand Wash Soap making business machinery)

अगर आप अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं और आप मशीनें नहीं खरीद पा रहे हैं तो कुछ दिनों तक आप मज़दूरों को रखकर भी मिश्रण का काम करवा सकते हैं लेकिन उत्पाद बढ़ने के साथ साथ आपके मशीनों की भी जरूरत पड़ेगी इसलिए आपको एक मिक्सर मशीन की जरूरत होगी और साथ ही पैकेजिंग और सीलिंग मशीन की भी जरूरत होगी आम तौर पर मिक्सर मशीन शुरुआत में 2000 से 3000 रूपये तक मिल जाएगी लेकिन पैकेजिंग और सीलिंग मशीन थोड़ी महंगी आती है

हैंडवॉश सोप का पंजीकरण (Hand Wash Soap making business registration)

  • हैंडवॉस सोप का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको लाइसेंस लेने की जरूरत पड़ेगी इसके लिए जब आप अपना बिज़नेस शुरू करते हैं तो आपको लाइसेंस जरूरत नहीं पड़ती है लेकिन जैसे जैसे आप अपना बिज़नेस बढ़ाएंगे तो आपको लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी तो आप अपना बिजनेस ROC के आधीन पंजीकरण जरूर करवाएं कंपनी का पैन कार्ड तैयार करें और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के पास कंसेंट क्लियरेंस के लिए आवेदन भी करें
  • इसके अलावा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड में अपनी कंपनी के उत्पादों के लिए ISI ट्रेडमार्क का आवेदन भी जरूर करें इस ट्रेडमार्क से लोगों के बीच में आपकी कंपनी के प्रोडक्ट्स के प्रति विश्वसनीयता बढ़ेगी.

हैंडवॉश सोप के बिज़नेस के लिए स्थान (Place for Hand Wash Soap making business)

हैंडवॉश सोप का बिज़नेस शुरू करने को सबसे आसान बात ये है कि इसके लिए आपको ज्यादा स्थान की जरूरत नहीं पड़ती है कम स्थान में भी आप अच्छा प्रॉडक्ट तैयार कर सकते है लेकिन जैसे जैसे आप अपना बिज़नेस बढ़ाएंगे तो आपको स्थान भी बढ़ाने की जरूरत पड़ेगी इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 200 स्क्वायर फ़ीट जगह की जरूरत होगी

इस तरह से आप कम रुपये में और कम स्थान में अपने हैंड वॉश सोप के बिज़नेस को शुरू करके अच्छा पैसा कमा सकता है.

अन्य पढ़े:

गैस एजेंसी खोलने का तरीका (डीलरशिप)

ऑर्गेनिक प्रोडक्ट बिज़नेस शुरू करें

Shailendra Kumarhttps://www.pediabhaskar.com/
Shailendra Maurya, has 5 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @ [email protected]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments