आज के टाइम में अलग अलग तरह के इवेंट्स होते ही रहते है जैसे मैरिज इवेंट फेस्टिवल इवेंट कहीं पर कोई बर्थडे पार्टी है, एनिवर्सरी पार्टी है, बहुत सी बड़ी बड़ी कंपनियां हैं जिनके अलग से मीटिंग कॉन्फ़्रेंस प्रॉडक्ट लोन से लेकर बहुत से इवेंट्स और फंक्शन्स होते रहते हैं तो इन सभी तरह के इवेंट्स और फंक्शन्स को मैनेज करने का कार्य इवेंट मैनेजर का होता है जिसे हम इवेंट प्लानर भी कहा जाता है आप में से बहुत सारे स्टूडेंट्स चाहते हैं कि वे एक इवेंट मैनेजर बने इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको इवेंट मैनेजर बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे जैसे कि ईवेंट मैनेजर बनने के लिए कैंडिडेट में कौन से स्किल्स होनी चाहिए इसके लिए 12th के बाद क्या करना पड़ता है इवेंट मैनेजर के काम क्या होता है इन्हें कितने सैलरी दी जाती है इवेंट मैनेजर का कोर्स करने के लिए कितनी फीस लगती हैऔर इवेंट मैनेजर उनके पद पर जॉब पाने के लिए आप कौन सी कंपनी में आवेदन कर सकते हैं आदि तो अगर आप भी इसके बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए.
इवेंट मैनेजर कौन होता है और इन्हें क्या काम करना पड़ता है?
इवेंट मैनेजर किसी भी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी का एम्प्लोय हो सकता है या उसकी खुद की भी अपनी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी हो सकती है उसका कार्य है कि जो भी कस्टमर इवेंट कराना चाहता है उससे मिलना, उसकी आवश्यकताओं को जानना कि वह किस तरह का इवेंट या फ़ंक्शन कराना चाहते हैं, उस इवेंट में कितने लोग आयेंगे, उसकी डेकोरेशन कैसी होगी, उसमें खाने पीने के क्या क्या आइटम होंगे और उस कस्टमर का इवेंट कराने का कितना बजट है आदि सभी के बारे में जानना, उसके बाद उनके बजट उनके पर्पस के हिसाब से पूरे इवेंट की प्लानिंग करना, इवेंट में जिन भी सामान की जरूरत पड़ेगी उनके सप्लायर और वेंडर से मिलना, डीजे वेटर आदि बाकी भी जितने वर्कर्स की जरूरत होगी उन सभी का अरेन्जमेंट करना, अगर इवेंट के प्रमोशन या मार्केटिंग करना है तो वो भी कार्य इवेंट मैनेजर को करने होते है, उसके बाद इवेंट वाले दिन की डेकोरेशन खाने पीने की प्रॉपर व्यवस्था करना, पार्किंग की व्यवस्था करना, वहाँ पर अगर किसी व्यक्ति को किसी तरह की कोई समस्या आ रही है तो उसका समाधान करना आदि इस तरह की सभी ऐक्टिविटीज़ को मैनेज करने की और उन्हें हैंडल करने की जिम्मेदारी ईवेंट मैनेजर की होती है.
इसे भी पढ़े: एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर कैसे बनें?
ईवेंट मैनेजर में कौन कौन से स्किल्स होनी जरूरी है?
एक इवेंट मैनेजर के पद पर काम करने वाले व्यक्ति ने ये स्किल्स होनी जरूरी है कैंडिडेट की कम्यूनिकेशन स्किल्स अच्छी होनी चाहिए जिससे वहाँ अपने आने वाले कस्टमर से अपने आने वाले कस्टमर से अच्छे से बात कर सके और उनके साथ रिलेशन बना सके, उसकी लीडरशिप स्किल अच्छी होनी चाहिए जिससे की वह अपने वर्कर्स से अच्छे से काम ले सके उनसे अच्छी तरह से काम को करवा सके, उसकी निगोसिएशन स्किल अच्छी होनी चाहिए जिससे की वह कॉन्ट्रेक्टर से बात करके सामान के प्राइस को कम किया जा सके, टाइम मैनेजमेंट स्किल होनी चाहिए जिससे की इवेंट के सभी फंक्शन्स को टाइम पर मैनेज किया जा सके, प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल होनी चाहिए जिससे की किसी व्यक्ति को कोई समस्या होने पर वह उसे वहीं पर सॉल्व कर सके सही डिसीजन ले सके.
इवेंट मैनेजर बनने के लिए इलिजिबिलिटी क्राइटेरिया रखा गया है?
इवेंट मैनेजर बनने के लिए डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन सभी तरह की कोर्स अवेलेबल है जिन्हें कंडिडेट कर सकता है.
सर्टिफिकेट इन इवेंट मैनेजमेंट
ये सर्टिफिकेट कोर्स है जो की 3 महीने का होता है इसे कैंडिडेट 12th क्लास के बाद कर सकता है जिसकी इस 30,000 से 50,000 के बीच होती है जो कि अलग अलग कॉलेजों के हिसाब से कमियां हो सकती है.
डिप्लोमा कोर्सेज
डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट
यह 1 साल का कोर्स है इसे भी कैंडिडेट 12th के बाद कर सकता है उसकी 12th में 50% नंबर होना जरूरी है और इसकी फीस भी 30 से ₹50,000 के लगभग होती है जो की कॉलेजों के ऊपर डिपेंड करती है.
पीजी डिप्लोमा कोर्सेस
जो कि है पीजी डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन मीडिया मार्केटिंग ऐंड इवेंट मैनेजमेंट, पीजीपी इन इवेंट मैनेजमेंट एंड पब्लिक रिलेशन, पीजीडीएम इवेंट मैनेजमेंट जो कि सभी 1 साल के कोर्स है लेकिन पीजीडीएम इवेंट मैनेजमेंट 2 साल का कोर्स होता है ग्रेजुएशन में 50% नंबर होने चाहिए और इनकी फीस 50,000 से ₹1,00,000 के बीच में होती है जो कि अलग अलग कॉलेजों के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकती है.
ग्रेजुएट डिग्री कोर्सेस
इसमें बीएससी इन इवेंट मैनेजमेंट, बीबीए इन इवेंट मैनेजमेंट, या बीए इन इवेंट मैनेजमेंट, जिसकी ड्यूरेशन 3 साल की कोर्स है इन्हें भी करने के लिए 12th में 50% नंबर होनी चाहिए और इनकी फीस 1 लाख से 3 लाख के बीच में होती है
मास्टर कोर्सेज
इसमें एमए इन पीआर इवेंट मैनेजमेंट, एमबीए इवेंट मैनेजमेंट, एमबीए इवेंट मैनेजमेंट एंड पब्लिक रिलेशन ये सभी 2 साल के कोर्स हैं इन्हें करने के लिए कैंडिडेट की ग्रेजुएशन में 50% नंबर होनी चाहिए और इनकी फीस भी 1 लाख से 3 लाख रूपये के बीच में होती है जो कि अलग अलग कॉलेजों के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकती है तो ये सभी कोर्स हैं जिनमें से किसी एक को कैंडिडेट कर सकता है आप किसी भी अच्छे कॉलेज से अपना इवेंट मैनेजमेंट से रिलेटेड कोर्स को कर सकते हैं.
इवेंट मैनेजर से रिलेटेड कोर्स करने के बाद आप कहाँ जॉब के लिए अप्लाई सकते है?
इवेंट मैनेजर बनने का कोर्स कंप्लीट होने के बाद आप किसी भी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में इवेंट मैनेजर की पोस्ट के लिए अप्लाइ कर सकते हैं-
Wizcraft, Percept, Tafcon, Cineyug, Pegasus. Encompass Event, Procam Running, Showtime Group, Wow Event ये कुछ टॉप 10 इंडिया की इवेंट मैनेजमेंट कंपनीज है जिसमें अप्लाइ कर सकते हैं किसी भी कंपनी में इवेंट मैनेजर बनने के लिए कंडिडेट में ऊपर दी गई सभी स्किल्स के साथ साथ कुछ अदर रिक्वायरमेंट्स है जो की होनी चाहिए जैसे की उसे किसी भी इवेंट मैनेजमेंट से रिलेटेड फील्ड में कम से कम 1 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए उसे इंग्लिश का और हिंदी का प्रॉपर ज्ञान होना चाहिए, उसमें कंप्यूटर स्किल्स होनी चाहिए का पास होना जरूरी है.
इवेंट मैनेजर से रिलेटेड कोर्स करने के बाद कैंडिडेट कौन कौन से पद पर जॉब कर सकता है?
इवेंट मैनेजमेंट से रिलेटेड कोर्स के करने के बाद इवेंट मैनेजर बनने के अलावा भी बहुत से जॉब होती हैं जिनके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं जैसे- फेस्टिवल ऑर्गनाइज़र, ईवेंट कोऑर्डिनेटर, इवेंट ऑर्गनाइजर, लॉजिस्टिक मैनेजर, सेलिब्रिटी मैनेजर, एचआर मैनेजर ऐडवर्टाइजिंग एंड मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, प्लांट ऐंड इमेज स्पेशलिस्ट, रिसोर्सेस परचेस मैनेजर और जॉब के अलावा आप अपनी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी भी खोल सकते हैं.
इवेंट मैनेजर को हर महीने कितने सैलरी दी जाती है??
अगर इवेंट मैनेजर किसी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में कार्य करता है तो ईवेंट मैनेजर के पद पर काम करने वाले व्यक्ति को प्रतिमाह 18,000 से 35,000 के बीच में सैलरी मिलती है और बाकी मैनेजमेंट कंपनी पर डिपेंड करता है कंपनी बड़ी है या छोटी है उसी हिसाब से सैलरी कम या ज्यादा हो सकती है.
आज आपने क्या सीखा?
तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको इवेंट मैनेजर बनने से संबंधित पूरी जानकारी दी है अगर आपको इसके बारे में कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं.