BA ke baad Advocate kaise bane in Hindi : अगर आपने बीए कंप्लीट कर लिया है और आप भी बीए करने के बाद सरकारी वकील बनना चाहते हैं तो ये आपके लिए ज्यादा कठिन नहीं होगा और हाँ वकील बनने के लिए आपको जो 5 साल का कोर्स करना होता है वो भी बीए करने के बाद 3 साल का रह जाता है तो आइये आज हम आपको बता देते हैं कि बीए करने के बाद वकील BA ke baad Advocate kaise bane in Hindi बनने का क्या प्रोसेस होता है योग्यता क्या होनी चाहिए और वकील बनने के बाद आपको कितना वेतन मिलता है तो अगर आप भी बीए करने के बाद एक सरकारी वकील बनना चाहते हैं तो हमारे BA ke baad Advocate kaise bane in Hindi आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
इसे भी पढ़े: अग्निवीर स्टोरकीपर का क्या काम होता है? | Agniveer Store Keeper Ka Kya Kaam Hota Hai in Hindi
बीए करने के बाद वकील कैसे बनते हैं?
एक सरकारी वकील बनने BA ke baad Advocate kaise bane in Hindi के लिए एलएलबी का कोर्स करना करना होता है जो कि 3 साल का और 5 साल का होता है यानी की अगर 12th के बाद बीए एलएलबी करते हैं तो यह 5 साल का कोर्स होता है और अगर ग्रेजुएशन यानी बीए करने के बाद एलएलबी का कोर्स करते हैं तो यह सिर्फ 3 साल का रह जाता है बीए करने के बाद एलएलबी आप प्राइवेट या सरकारी किसी भी कॉलेज से कर सकते हैं प्राइवेट कॉलेज में फीस थोड़ी ज्यादा होती है वहीं अगर सरकारी कॉलेज से यही कोर्स करेंगे तो उसमें फीस कम लगेगी.
लेकिन उसके पहले आपको CLAT एग्जाम पास करना होगा CLAT एंट्रेंस एग्जाम के ऐप्लिकेशन फॉर्म नवंबर, दिसंबर के महीने में आते हैं और अप्रैल, मई के महीने में इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट करवाया जाता है जिसके बाद मेरिट लिस्ट आती है रैंक के हिसाब से अभ्यार्थियों को कॉलेज दे दिए जाते हैं तो अगर सरकारी कॉलेज है आप एलएलबी का कोर्स करेंगे तो मात्र 50,000 से ₹60,000 के लगभग 1 साल की फेस आपको पड़ेगी लेकिन अगर प्राइवेट कॉलेज से आप इस कोर्स को करते हैं तो 78,000 से ₹1,00,000 की लगभग 1 साल की फीस लगेंगी तो आप अपने बजट के हिसाब से कॉलेज में ऐडमिशन ले सकते है.
वैसे तो हमारे हिसाब आपको पहले CLAT का एंट्रेंस एग्जाम देना चाहिए उसमें अगर सरकारी कॉलेज मिल गया तो अच्छी बात है और अगर नहीं भी मिला तो प्राइवेट कॉलेज में भी CLAT एग्जाम की रैंक के हिसाब से फीस में थोड़ी बहुत छूट आपको मिल जाएगी.
सरकारी वकील बनने के लिए एलएलबी में कौन कौन से विषय पढ़ने होंगे?
बीए के बाद एलएलबी 3 साल की रह जाता है जिसमें 6 सेमेस्टर होंगे और इन 6 सेमेस्टर में आपको फैमिली लॉ, लॉ ऑफ कॉन्ट्रैक्ट, लॉ ऑफ क्राइम, कॉन्स्टिट्यूशनल लॉ, ह्यूमन राइट्स ऐंड इंटरनेशनल लॉ, लॉ ऑफ एविडेंस, कन्ज्यूमर प्रोडक्शन ऐक्टर, मोटर वेहिकल ऐक्टर, टैक्सेशन लॉ, प्रॉपर्टी लॉस (Laws), कंपनी लॉस (Laws,) ऐड्मिनिस्ट्रेटिव लॉ, लेबर लॉ, लैंड लॉ, बैंकिंग लॉ, इन्श्योरेन्स लॉ आदि इस तरह के विषय आपको पढ़ने होंगे.
तो फिर एलएलबी करने के बाद सरकारी वकील BA ke baad Advocate kaise bane in Hindi बनने के लिए एडीजीसी (ADGC) या एपीओ (APO) का एग्जाम देना होता है जिसका अपना अलग से एग्जाम प्रोसेस होता है.
इसे भी पढ़े: ANM vs GNM में कौन सा कोर्स बेस्ट है? | ANM vs GNM Kaun sa Course best hai in Hindi
एक वकील को कितनी सैलरी मिलती है?
एक सरकारी वकील महीने का 60,000 से 70,000 रूपये आराम से कमा लेते हैं और एक प्राइवेट वकील महीने का 30,000 से ₹40,000 तक तो कमा ही लेते हैं और कोई मोटा केस फंसने पर ये लाख रुपए तक कमा लेते हैं।
आज आपने क्या सीखा?
आज हमने आपको BA ke baad Advocate kaise bane in Hindi से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है हम उम्मीद कर रहे हैं कि ये जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गयी होगी इसके अलावा अगर आपको इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं इसके अलावा अगर आप किसी नए पद के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो भी हमें कमेंट में बता सकते हैं।