BA ke baad IPS Officer kaise bane in Hindi : आप में से बहुत से स्टूडेंट्स बीए के बाद आईपीएस ऑफिसर बनना चाहते होंगे और बहुत से ऐसे आईपीएस ऑफिसर भी है जो सिर्फ बीए पास है इसीलिए अगर मन लगाकर सही तरीके से ही आप भी तैयारी करेंगे तो आप भी आईपीएस ऑफिसर बन सकते हैं.
इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे कि बीए करने के बाद एक आईपीएस ऑफिसर बनने की क्या प्रक्रिया रहेंगी, क्राइटेरिया क्या रहेगी परीक्षा कैसे होगी और इसके लिए बीए में कौन सा सब्जेक्ट लेना सही रहेगा तो अगर आप भी बीए के बाद आईपीएस ऑफिसर बनने के बारे में सोच रहे है तो हमारे BA ke baad IPS Officer kaise bane in Hindi आर्टिकल को पूरा पढ़ें.
इसे भी पढ़े: BA करने के बाद MA करे या B.ED | BA karne ke baad MA kare ya B.ED in Hindi
बीए के बाद आईपीएस ऑफिसर कैसे बन सकते हैं?
आईपीएस ऑफिसर का पद पुलिस विभाग का सबसे बड़ा पद होता है इसके लिए ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है तो बीए एक ग्जुरेएशन कोर्स है और आप बीए पास करने के बाद आइपीएस बन सकते हैं आपको बता दूँ आईपीएस बनने के लिए यूपीएससी का सिविल सर्विस एग्जाम देना होता है जिसके ऐप्लिकेशन फॉर्म फरवरी और मार्च के महीने में निकलते हैं जिसे पास करने के बाद आप आसानी से आईपीएस ऑफिसर सकते हैं इस दौरान आपकी आयु सीमा 21 से 32 साल के बीच में होनी चाहिए आयु में ओबीसी वालो को 3 साल की और एससी एसटी वालों को 5 साल की आयु सीमा में छूट भी मिलती है.
हाइट और चेस्ट भी आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है इसके लिए लड़कों की हाइट 165 सेंटीमीटर और लड़कियों की 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए यहाँ पर भी ओबीसी और एससी एसटी कैटगरी के स्टूडेंट्स को 5 सेंटीमीटर की छूट मिल जाती है लड़कों की छाती 84 सेंटीमीटर और लड़कियों की 79 सेंटीमीटर होनी चाहिए इसमें फूलने के बाद 5 सेंटीमीटर का फैलाव आना चाहिए.
बीए के बाद आईपीएस ऑफिसर बनने की प्रक्रिया क्या है?
बीए के बाद आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए यूपीएससी का सिविल सर्विस एग्जाम देना होता है जिसका ऐप्लिकेशन फॉर्म फरवरी और मार्च के महीने में निकलते हैं और इसकी परीक्षा मई जून के महीने में लगभग होती है इसमें पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी फिर मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू कराया जाता है इस तरह तीन चरणों में यह पेपर कंप्लीट होता है.
इसे भी पढ़े: सरकारी बस कंडक्टर कैसे बनें? | सरकारी बस कंडक्टर की सैलरी कितनी होती है?
प्रारंभिक परीक्षा
इसमें दो पेपर होते हैं पहला जनरल स्टडीज़ का और दूसरा सिविल सर्विस ऐप्टिट्यूड टेस्ट का, दोनों पेपर 200-200 नंबर के होंगे जिसमें 1/3 नेगेटिव मार्किंग होगी और इन दोनों एग्जाम में जनरल स्टडीज़ के नंबर दो जोड़े जाते हैं लेकिन जो सिविल सर्विस ऐप्टिट्यूड टेस्ट होता है यह सिर्फ क्वालीफाइंग पेपर है इसके नंबर नहीं जुड़ते लेकिन इसे पास करना जरूरी है उसके बाद ही आप मुख्य परीक्षा दे सकते हैं.
मुख्य परीक्षा
इसमें टोटल 9 पेपर होंगे दो लैंग्वेज के पेपर होंगे चार जनरल स्टडीज़ के दो ऑप्शनल पेपर पेपर वन और पेपर टू होते हैं तो इस तरह से ये प्रक्रिया रहेंगी.
इंटरव्यू
दोनों परीक्षाएं पास करने के बाद इंटरव्यू देना होता है इंटरव्यू क्लियर करने के बाद आप एक आईपीएस ऑफिसर BA ke baad IPS Officer kaise bane in Hindi बन सकते हैं.
आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए बीए में आपको कौन सा सब्जेक्ट लेना सही रहेगा?
बीए में अगर आप एक हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, लॉ, फिलोसोफी इंग्लिश या हिंदी इन विषयों को चुनते हैं तो ये कहीं ना कहीं यूपीएससी के एग्जाम में आपकी काफी ज्यादा मदद करेंगे क्युकी यूपीएससी में दो ऑप्शनल पेपर होते हैं इसमें टोटल 25 विषय दिए होते हैं उनमें से आपको विषय चुनना होता है और उसी के वे ऑप्शनल पेपर होते है तो आप जिस विषय से बीए करते हैं उसी विषय को अगर आप यूपीएससी के एग्जाम में ऑप्शनल के रूप में चुन लेते हैं तो वो आपके काफी ज्यादा मदद करेगा.
इसे भी पढ़े: BA करने के बाद बैंक में जॉब कैसे पाए | BA ke baad bank me job kaise paye in Hindi
क्योंकि ये दोनों ऑप्शनल पेपर 250-250 नंबर के हैं जो कि किसी की भी रैंक को गिरा सकते हैं और किसी की भी रैंक को उठा सकते हैं इसलिए बीए में जो आप विषय लेंगे वो आपकी यूपीएससी के एग्जाम में भी बहुत ज्यादा मदद करेगा इसलिए ध्यान से और सोच समझकर उस विषय को सेलैक्ट कीजिये.
आज आपने क्या सीखा?
तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको BA ke baad IPS Officer kaise bane in Hindi से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है उम्मीद कर रहे हैं कि ये इन्फॉर्मेशन आपको अच्छे से समझ में आ गयी होगी और अगर आप किसी नई जॉब के बारे में जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट में बता सकते हैं।