CO का पूरा नाम सर्किल ऑफिसर होता है आप में से बहुत सारे स्टूडेंट्स का सपना होता है कि वे सर्किल ऑफिसर के पद पर जॉब पायें लेकिन उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको सर्किल ऑफिसर बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे जैसे कि सर्किल ऑफिसर कौन होते हैं ये कैसे बनते हैं इन्हें क्या काम करना पड़ता है सर्किल ऑफिसर बनने के लिए कौन सा एग्जाम देना होता है और एक सर्किल ऑफिसर के पद पर काम करने वाले व्यक्ति को कितनी सैलरी दी जाती है तो अगर आप भी इसके बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए.
सर्किल ऑफिसर कौन होता है उन्हें क्या काम करना पड़ता है?
CO का फुल फॉर्म सर्किल ऑफिसर होता है जिसे हिंदी में अंचल अधिकारी भी कहा जाता है यह एसपी से नीचे का और डीएसपी रैंक का अधिकारी होता है सर्किल ऑफिसर किसी क्षेत्र या तहसील का मुख्य अधिकारी होता है जो कि जमीनी संबंधित कार्य सम्भालता है और उस तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी पुलिस थाने इनके अंडर में काम करते है.
इसे भी पढ़े: एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर कैसे बनें?
CO का प्रमोशन कैसे होता है?
सीओ ऑफिसर से इनका प्रमोशन DCLR ऑफिसर के रूप में होता है जिसके बाद फिर से प्रमोशन होकर इन्हें ADM का पद दे दिया जाता है.
CO कैसे बनते है?
सीओ ऑफिसर दो तरह से बन सकते हैं एक पुलिस इन्सपेक्टर से प्रमोशन होने पर सीओ बना जा सकता है और दूसरा स्टेट पब्लिक सर्विस कमिशन का एग्जाम देकर डायरेक्ट सीईओ बन सकते हैं तो स्टेट पब्लिक सर्विस कमिशन का एग्ज़ाम सभी राज्यों में अलग अलग समय पर होता है.
जैसे- अगर आप उत्तर प्रदेश से है तो UPPSC इसका एग्जाम कंडक्ट करती है और अगर आप उत्तराखंड से हैं तो UKPSC इस परीक्षा को कंडक्ट करती है तो इस प्रकार अलग अलग राज्यों के लिए इसकी भर्ती प्रक्रिया भी अलग अलग होती है तो इसके लिए कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है और कैंडिडेट की आयु सीमा 21 से 40 साल के बीच में होनी चाहिए जिसमें ओबीसी वालो को 3 साल की और एससी एसटी वालों को 5 साल की छूट दी भी मिलती है.
CO बनने के लिए भर्ती प्रक्रिया क्या है?
सीओ की भर्ती प्रक्रिया में सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होती है फिर मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू लिया जाता है
प्रारंभिक परीक्षा
इसमें दो पेपर होते है कुछ राज्य जैसे- बिहार, राजस्थान में प्रारंभिक परीक्षा में केवल एक ही पेपर लिया जाता है तो पहला पेपर जनरल स्टडीज़ का होता है जिसमें 200 नंबर के 150 प्रश्न आते हैं सभी बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं और यह 2 घंटे का पेपर होता है दूसरा होता है सिविल सर्विस ऐप्टिट्यूड टेस्ट का, जिसमें 200 नम्बर के 100 प्रश्न आते हैं ये भी बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं और यह भी 2 घंटे का पेपर होता है दोनों पेपर में 1/3 नेगेटिव मार्किंग होती है.
इसे भी पढ़े: कलेक्टर कैसे बनें?
मुख्य परीक्षा
इसमें टोटल आठ पेपर होते हैं जिनमें शॉर्ट और लॉन्ग क्वेश्चन्स पूछे जाते हैं इसमें जनरल हिंदी, एस्से, जनरल स्टडीज़1, जनरल स्टडीज़2, जनरल स्टडीज़3, जनरल स्टडीज़4, और दो ऑप्शनल पेपर: पेपर वन पेपर टू होते हैं.
जनरल हिंदी
इसमें 150 नंबर के प्रश्न आते हैं यह 3 घंटे का पेपर होता है और यह क्वालीफाइंग पेपर होता है.
एस्से
एस्से राइटिंग के पेपर में टोटल तीन खंड दिए जाते हैं हर खंड में तीन टॉपिक होते हैं जिनमें से एक एक टॉपिक पर आपको 700-700 शब्दों के एस्से लिखने होंगे और प्रत्येक खंड 50-50 नंबर का होता है इसमें भी टोटल 3 घंटे का समय दिया जाता है इसके खंड (क) में साहित्य और संस्कृति सामाजिक क्षेत्र राजनीतिक क्षेत्र से टॉपिक दिए जाते हैं खंड (ख) में विज्ञान पर्यावरण और प्रौद्योगिकी, आर्थिक क्षेत्र कृषि उद्योग एवं व्यापार और खंड (ग) में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम, प्राकृतिक आपदाएं, भूस्खलन, भूकंप, बाढ़, सूखा आदि राष्ट्रीय विकास योजनाएं और परियोजनाएं आदि से संबंधित टॉपिक्स दिए जाते हैं जिन पर एस्से लिखना होता है.
जनरल स्टडीज़1, जनरल स्टडीज़2, जनरल स्टडीज़3
इन तीनों के पेपर भी 200-200 नंबर के होते है.
जनरल स्टडीज़4
इस पेपर में एथिक से प्रश्न पूछे जाते हैं और यह भी 200 नंबर का पेपर होता है.
दो ऑप्शनल पेपर: पेपर1, पेपर2
ये दोनों पेपर 200-200 नंबर के होते हैं इसमें टोटल 29 सब्जेक्ट दिए होते हैं जिनमें से कोई एक सब्जेक्ट में चूज करना होता है और उसी में से दोनों पेपर होते हैं तो इन परीक्षाओं को पास करने के बाद कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.
सर्किल ऑफिसर को हर महीने कितना वेतन दिया जाता है?
सर्किल ऑफिसर को 65,000 से ₹78,000 के लगभग हर महीने वेतन मिलता है जो कि साल दर साल बढ़ता रहता है.
आज आपने क्या सीखा?
तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको सर्किल ऑफिसर बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है अगर आपको इसके बारे में कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं.