CNC Operator kaise bane: आप में से बहुत सारे स्टूडेंट सीएनसी ऑपरेटर की पोस्ट के बारे में नहीं जानते होंगे लेकिन यह एक अच्छी अपॉर्चुनिटी है और इसमें 10th के बाद कैंडिडेट अच्छी नौकरी पा सकते हैं तो हम आपको CNC ऑपरेटर बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे कि सीएनसी मशीन क्या होती है इसमें क्या कार्य करना होता है सीएनसी ऑपरेटर कैसे बनते है इसके लिए कौन सा कोर्स करना होता है उसकी फीस कितनी होती है इसके लिए नौकरी कैसे ढूँढेंगे और इसमें वेतन कितना मिलता है तो अगर आप इसके बारे में पूरी इनफार्मेशन लेना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
CNC क्या होता है और एक सीएनसी ऑपरेटर को क्या काम करना होता है?
CNC का पूरा नाम कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल होता है यह एक तरह की मशीन होती है जो कि मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में बहुत काम आती है इसकी मदद से अलग-अलग तरह के मशीनरी पार्ट को बहुत ही आसानी से और बिलकुल सफाई के साथ बनाया जाता है इस मशीन में एक कंप्यूटर लगा होता है जिसमें एक न्यूमेरिकल कोड भरना होता है और उसी के हिसाब से यह मशीन उस पार्ट को तैयार करती है ये सीएनसी मशीन कई तरह की होती है।
जैसे- सीएनसी माइलिन मशीन, सीएनसी लेथ (Lathe) मशीन, सीएनसी रूटर मशीन, सीएनसी प्लाज़्मा कटर मशीन, सीएनसी इलेक्ट्रिक डिस्चार्ज मशीन, सीएनसी लेज़र कटर मशीन।
इसे भी पढ़े: Back office में क्या काम होता है?
इन सभी सीएनसी मशीन का अलग अलग काम होता है जो की अलग अलग तरह के पार्ट बनाने में काम आती है और इन सीएनसी मशीन को चलाने वाले कैंडिडेट को सीएनसी ऑपरेटर कहते हैं जिनकी आज के समय में बहुत मांग है क्योंकि यह मशीन ज्यादातर कंपनियों में यूज़ होती है और जिसे चलाने के लिए सीएनसी ऑपरेटर की जरूरत पड़ती है।
सीएनसी ऑपरेटर बनने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है और फीस कितनी लगती है?
सीएनसी ऑपरेटर बनने के लिए कैंडिडेट को एक कोर्स करना होगा जिसमें कैंडिडेट कोर्स भी सीएनसी मशीन के बारे में जानकारी जाती है तो बहुत से प्राइवेट इंस्टिट्यूट इन्स्टिट्यूट हैं जो सीएनसी के लिए अलग अलग तरह के कोर्स प्रोवाइड करवातें है जैसे- सीएनसी प्रोग्रामिंग, सीएनसी इन्डस्ट्रीयल ट्रेनिंग, सीएनसी मशीन प्रोग्राम, न्यूमेरिकल कंट्रोल प्रोग्राम सीएनसी आदि और ये सभी कोर्स अलग अलग ड्यूरेशन के होते हैं कोई 7 दिन का होता है तो कोई 60 दिनों का भी होता है यह सभी इन्स्टिट्यूट निर्भर करता है और इन सभी कोर्स की फीस 2500 से ₹5000 के लगभग होती है।
सीएनसी ऑपरेटर बनने के लिए एलिजिबिलिटी क्या होनी चाहिए?
सीएनसी ऑपरेटर बनने के लिए किये जाने वाले कोर्स को करने के लिए कैंडिडेट का किसी भी विषय से 10th होना जरूरी होता है फिर चाहे कैंडिडेट ने 10th के बाद 12th कर लिया हो ग्रेजुएशन भी कर लिया हो उसके बाद भी कैंडिडेट इस कोर्स को कर सकते हैं।
फिर कोर्स करने के बाद कैंडिडेट को किसी कंपनी में नौकरी के लिए अप्लाई करना होता है जहाँ पर इंटरव्यू के बेस पर कैंडिडेट को नौकरी पर रखा जाता है जिसके बाद कुछ दिन ट्रेनिंग दी जाती है और फिर कैंडिडेट को उस सीएनसी मशीन पर काम करना होता है जो भी बताया जाए उस तरह के पार्ट को बनाना होता है।
सीएनसी ट्रेनिंग के लिए आप इन्स्टिट्यूट का कैसे पता करेंगे?
मान लीजिये अगर आप दिल्ली से है तो आपको गूगल पर ‘CNC training institute in Delhi’ लिखकर सर्च करना होगा जिसके बाद कुछ इंस्टीट्यूट के नाम आपको दिखाई देंगे तो आपको उन पर क्लिक करके उनकी वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ से आप उन्हें कॉन्टैक्ट कर सकते हैं और कोर्स के बारे में जानकारी ले सकते हैं जो भी इन्स्टिट्यूट आपको अच्छा लगे आप वहाँ से कोर्स कर सकते हैं और इसी तरह आप जिस भी स्टेट से है अपने आस पास इंस्टीट्यूट का पता कर सकते हैं और फिर कोर्स पूरा करने के बाद नौकरी के बारे में पता करने के लिए आपको फिर से गूगल पर जाकर ‘CNC Job’ सर्च करना होगा जिसके बाद बहुत सी नौकरियां आपको दिखाई देगी जिन पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो एक नया पेज ओपन होगा जहाँ पर नौकरी के बारे में सभी डिटेल्स दी गई होगी और वहीं पर नीचे कोई मोबाइल नंबर या ईमेल आइडी दी गई होगी जिसकी मदद से आप उन्हें कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।
सीएनसी ऑपरेटर को कितनी सैलरी मिलती है?
एक सीएनसी ऑपरेटर को प्रतिमाह 15,000 से ₹25,000 के लगभग वेतन मिलता है जो कि समय और एक्सपिरियंस के साथ बढ़ता जाता है।
इसे भी पढ़े: Raw Agent बनने के लिए क्या करना होता है?
आज आपने क्या सीखा?
तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको CNC Operator kaise bane से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है उम्मीद कर रहे हैं कि ये जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी इसके अलावा अगर आपका इससे सम्बन्धित कोई सवाल है कोई समस्या है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं साथ ही और भी ऐसी ही अपडेट पाने के लिए हमें फॉलो करें।