DSP Ka Promotion Kaise Hota Hai: DSP का फुल फॉर्म डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस होता है जिसे हिंदी में पुलिस उपाधीक्षक कहते हैं इनके कंधे पर तीन स्टार होते हैं आप में से बहुत सारे लोग जानना चाहते होंगे कि डीएसपी का प्रमोशन कैसे होता है तो आइए आज हम आपको बता देते है कि डीएसपी का प्रमोशन कैसे होता है इसका प्रोसेस क्या होता है और डीएसपी के पद से प्रमोशन होकर आप किस पद तक पहुँच सकते हैं तो अगर आप भी डीएसपी के प्रमोशन के बारे में जानकारी चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
डीएसपी कौन होता है? (DSP Ka Promotion Kaise Hota Hai)
डीएसपी का पूरा नाम डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस होता है इस पद पर जॉब पाने के लिए कैंडिडेट का ग्रेजुएशन पास होना जरूरी होता है और इसके लिए State Public Service Commission का एग्जाम देना होता है।
डीएसपी का प्रमोशन कैसे होता है?
डीएसपी के पद पर 8 से 10 साल अपनी सेवा देने पर कैंडिडेट का प्रमोशन एएसपी (एडिशनल सुप्रीटेंडेंट ऑफ़ पुलिस) के रूप में होता है जिसके कुछ सालों के बाद इनका प्रमोशन करके इन्हें एसपी (सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिस) बना दिया जाता है जिसके 6 से 7 साल के बाद फिर से प्रमोशन करके एसएसपी (सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस) का पद दे दिया जाता है फिर कुछ सालों के बाद इनका प्रमोशन डीआइजीपी (डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) और फिर आइजीपी (इन्स्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) के रूप में होता है तो इस प्रकार पूरे जीवनकाल में डीएसपी का प्रमोशन अधिकतम सिर्फ 5 बार ही हो सकता है और आखिर में आईजीपी के पद से इन्हें रिटायरमेंट मिल जाती है और आपको हमेशा ध्यान रखना है कि किसी भी पद के लिए प्रमोशन का समय निश्चित नहीं होता यह कम या ज्यादा भी हो सकता है यह कैंडिडेट के कार्य और पुराने रिकॉर्ड्स पर निर्भर करता है।
डीएसपी को कितना वेतन मिलता है और इसके प्रमोशन पद पर कितना वेतन होता है?
डीएसपी को प्रतिमाह 68,000 से ₹80,000 के लगभग वेतन मिलता है जिसके बाद एएसपी को प्रतिमाह 72,000 से ₹85,000 के लगभग वेतन मिलता है यही एसपी को 78,000 से 90,000 रूपये, एसएसपी को 90,000 से 1 लाख 18 हजार रुपए, डीआईजीपी को 95,000 से 1 लाख 31 हजार रुपए, और आईजीपी को 1 लाख 10 हजार रुपए से 1 लाख 44 हजार रुपए के लगभग वेतन मिलता है।
इसे भी पढ़े: GNM के बाद डॉक्टर कैसे बने?
आज आपने क्या सीखा?
तो आज हमने DSP Ka Promotion Kaise Hota Hai इससे रिलेटेड पूरी जानकारी दी है अगर आपको इससे रिलेटेड किसी भी तरह की कोई समस्या है आपका इसके बारे में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है हम कोशिश करेंगे कि आपके सवालों का जवाब जल्द ही दें।