How to Become a Bouncer in Hindi: आप सभी लोगों ने बाउंसर को तो देखा ही होगा जब कोई सेलेब्रिटी जब किसी भीड़भाड़ वाले जगह पर जाता है तो उसके साथ में जो लम्बा चौड़ा हेल्थी व्यक्ति होता है वही बाउंसर होता है बाउंसर के पास गन भी होती है आप में बहुत सारे स्टूडेंट्स जानना चाहते होंगे की बाउंसर कैसे बन सकते हैं और बाउंसर को कौन-कौन से कार्य करने होते है उन्हें कितनी सैलरी मिलती है और अगर आप बाउंसर बनना चाहते हैं तो आप इसके लिए कैसे अप्लाई कर सकते है तो अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए क्योंकि आज हम आपको बाउंसर से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे.
बाउंसर कौन होता है और इनका काम क्या होता है?
आपने बहुत सी बड़ी बड़ी कंपनियां, बार, नाइट क्लब, कॉल सेंटर, होटेल्स के बार आपने लंबे चौड़े हेल्थी व्यक्तियों को खड़े देखा होगा बहुत से सेलिब्रिटीज़ बड़े बड़े नेताओं के साथ भी आपने कुछ लोगों को देखा होगा जो कि अच्छे हट्टे कट्टे लंबे चौड़े और हेल्थी होते हैं वे लोग ही बाउन्सर होते हैं.
बाउन्सर का काम बहुत ही जिम्मेदारी वाला होता है जब वे सेलेब्रिटी या किसी नेता या किसी बिजनेसमैन के साथ ड्यूटी पर होता है तो उसका मुख्य कार्य अपनी जान पर खेलकर उस व्यक्ति की रक्षा करना, कही दूसरे लोग उस व्यक्ति को हानि न पहुंचा दे, कोई किसी तरह का अटैक ना कर दें आदि की निगरानी लगने की जिम्मेदारी बाउंसर की होती है वह व्यक्ति जहाँ जहाँ भी जाता है बाउंसर उसके साथ साथ रहता है वो आस पास की सभी गतिविधियों पर नज़र रखता है जिससे कि किसी भी तरह की अनहोनी होने पर उसकी रक्षा की जा सके.
इसे भी पढ़े: पुलिस भर्ती में NCC के फायदे
बाउंसर की नौकरी पार्क्स, नाइट क्लब, कॉल सेंटर, बड़ी बड़ी कंपनियों, बड़े बड़े होटेल्स पर भी लगती है जहाँ पर उनकी ड्यूटी गेट पर लगी रहती है वहाँ पर आने जाने वाले लोगों की चेकिंग करना, कोई किसी तरह का हथियार तो लेकर नहीं आया जिससे कि वे किसी को हानि पहुंचा सके इसकी पुष्टि करना, अगर कोई व्यक्ति पार्क्स में लड़ाई दंगा आदि करते हैं तो लड़ाई दंगा रुकवाना और इसकी सूचना पुलिस को देना आदि सभी कार्य बाउंसर को करने होते हैं
बाउंसर को हर महीने कितने सैलरी मिलती है?
एक बाउंसर के पद पर काम करने वाले व्यक्ति को प्रतिमाह 10,000 से 25,000 रुपए के बीच में सैलरी मिलती है लेकिन अगर नौकरी किसी बड़ी जगह पर लगती है तो यह सैलरी बढ़कर ₹30,000 तक भी हो सकती है इसके अलावा अगर किसी बड़े सेलिब्रिटी किसी भी बिज़नेस मैन या लीडर की सिक्योरिटी में नौकरी मिल जाती है तो यह सैलरी 30,000 से बढ़कर लाखों तक हो सकती है बाउंसर को शिफ्ट में कार्य करना हो जैसे कि रात में हो या दिन में तो वह 800 से ₹2000 तक प्रति शिफ्ट चार्ज करते हैं.
बाउंसर बनने के लिए सिलेक्शन कैसे होता है?
बाउंसर लड़का और लड़की दोनों बन सकते हैं हैं बहुत सी जगह वीमेन या हिरोइन वगैरह की सिक्योरिटी के लिए लेडीज बाउंसर को ही बुलाया जाता है किसी को काउंसलर की जरूरत होती है तो वे ज्यादातर 18 साल से 45 साल के बीच के यंग बाउंसर को ही रखना पसंद करते हैं.
बाउंसर का सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होता है जिसमें जाना जाता है कि बाउंसर किस बैकग्राउंड से हैं उसका व्यवहार कैसा है किस तरह दिखता है.
बाउंसर के लिए भर्ती कैसे पता करें?
बाउंसर पद के लिए आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं क्योंकि ऑनलाइन भी बाउंसर की भर्तियां निकलती रहती हैं बहुत से बड़े बड़े शहरों में एजेंसियां भी खुल चुकी है जोकि बाउंसर की सर्विस प्रोवाइड करती है तो वहाँ पर भी जाकर आप अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं बाउंसर बनने के साथ साथ कुछ बातें हैं जो कि आपको ध्यान रखनी चाहिए जैसे कि आपकी कम्युनिकेशन इसकी भी अच्छी होनी चाहिए जिससे कि आप दूसरों से अच्छी तरह बात कर सकें आपको हिंदी और इंग्लिश की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए इसी के साथ ही आप शरीर में अच्छे हेल्थी लंबे चौड़े होने चाहिए ड्राइविंग भी आनी चाहिए और साथ में ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए
आज आपने क्या सीखा?
तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको बाउंसर बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है अगर आपको इससे रिलेटेड किसी भी तरह की कोई समस्या है कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं।
इसे भी पढ़े: फारेस्ट इंस्पेक्टर कैसे बने?