How to Become ASP in Hindi: पुलिस विभाग में कई सारे अलग-अलग पद होते हैं उन्हीं में से एक पद होता है ASP का पद, आप सभी लोगों ने एएसपी का नाम तो सुना ही होगा और आप में से बहुत सारे स्टूडेंट्स का सपना भी होगा कि वे एएसपी के पद पर जॉब पायें इसलिए आज हम आपको एएसपी बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे जैसे कि एएसपी कैसे बनते हैं इसके लिए कौन सा एग्जाम देना होता है योग्यता क्या होनी चाहिए वेतन कितना मिलता है और इसके लिए भर्ती प्रक्रिया क्या होती है तो अगर आप भी इसके बारे में पूरी इनफार्मेशन चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए.
एएसपी कौन होता है इनका काम क्या होता है?
ASP का पूरा नाम असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस होता है इसे हिंदी में सहायक पुलिस अधीक्षक कहते हैं तो कॉन्स्टेबल से लेकर इन्स्पेक्टर तक सभी पुलिस ऑफिसर एएसपी के अंतर्गत कार्य करते हैं तो अपने नीचे कार्य करने वाले ऑफिसर्स के कार्यों की जांच करना, क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना, और उसके लिए जरूरी कदम उठाना, आदि कार्य एएसपी के अंतर्गत आते हैं.
एएसपी कैसे बनते हैं?
कोई भी कैंडिडेट एएसपी दो तरीकों से बन सकता है एक स्टेट पीसीएस के एग्जाम के द्वारा जिसका सभी राज्यों में अलग अलग एग्जाम होता है जिसे पास करने के बाद कैंडिडेट डीएसपी बनते हैं फिर प्रमोशन होने के बाद एएसपी का पद मिलता है जिसमें आठ से 10 साल या इससे ज्यादा का समय भी लग सकता है.
इसे भी पढ़े: CID बनने के लिए कौन सा एग्जाम देना पड़ता है?
दूसरे बनते हैं यूपीएससी यानी यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन के सिविल सर्विस एग्ज़ाम के द्वारा, दरअसल यूपीएससी के अंतर्गत तीन सर्विसेज़ आती है आईएएस, आईएफएस और आईपीएस तो एएसपी आइपीएस की सर्विसेज़ के अंतर्गत आते हैं इसमें सिविल सर्विस एग्ज़ाम पास करने के बाद डायरेक्ट एएसपी बन जाते हैं जिस पर इन्हें 4 साल कार्य करना होता है इसमें 3 साल का ट्रेनिंग पीरियड होता है और 1 साल सर्विस देनी होती है जिसके पहले साल में इनके कंधे पर एक स्टार होता है दूसरे साल में दो स्टार और तीसरे साल में तीन स्टार और नीचे आइपीएस लिखा होता है।
एएसपी बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
एएसपी बनने के लिए यूपीएससी का एग्जाम देने के लिए कैंडिडेट का ग्रेजुएशन पास होना जरूरी होता है और आयु सीमा 21 से 32 साल के बीच में होनी चाहिए जिसमें ओबीसी वालो को 3 साल की और एससी एसटी वालों को 5 साल की छूट भी मिलती है और जनरल कैटेगरी वाले इस एग्जाम को 6 बार दे सकते है ओबीसी वाले 9 बार और एससी एसटी वालों के लिए कोई लिमिट नहीं होती.
इसके साथ ही इसमें फिजिकल भी होता है जिसके लिए हाइट, पुरुष कैंडिडेट के लिए 162 सेंटीमीटर और महिला कैंडिडेट के लिए 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए जिसमें एससी एसटी वालों को पांच सेंटीमीटर की छूट भी दी जाती है और छाती पुरुष कैंडिडेट के लिए 84 सेंटीमीटर और महिला कैंडिडेट के लिए 79 सेंटीमीटर होनी चाहिए जिसमें 5 सेंटीमीटर का फुलाव भी आना चाहिए और पुरुषों के लिए आँखों की रोशनी 6/6 और 6/9 का विज़न होना चाहिए जबकि महिलाओं के लिए 6/9 और 6/12 का विजन होना चाहिए.
एएसपी बनने के लिए यूपीएससी का एग्जाम प्रक्रिया क्या होती है?
इसमें पहले प्रारंभिक परीक्षा कराई जाती है फिर मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू होता है
प्रारंभिक परीक्षा
इसमें दो पेपर कराए जाते है पहला पेपर जनरल स्टडीज़ का होता है जिसमें 200 नंबर के 100 प्रश्न आते हैं सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते हैं और यह 2 घंटे का पेपर होता है दूसरा होता है सिविल सर्विस ऐप्टिट्यूड टेस्ट का जो की क्वालीफाइंग पेपर होता है जिसके नंबर मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़ इसमें 200 नंबर के 80 प्रश्न पूछे जाते हैं इसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न होते है और यह 2 घंटे का पेपर होता है जिसके बाद मुख्य परीक्षा होती है.
मुख्य परीक्षा
इसमें 9 पेपर होते हैं और प्रत्येक पेपर 3 घंटे का होता है इसमें लैंग्वेज के 2 पेपर होते है एस्से, जनरल स्टडीज़ 1, जनरल स्टडीज़ 2, जनरल स्टडीज़ 3, और जनरल स्टडीज़ 4 और दो ऑप्शनल पेपर: पेपर1 और पेपर2 होते हैं
लैंग्वेज
इसके 2 पेपर में अंग्रेजी का पेपर कंपलसरी होता है और दूसरा कोई भी लैंग्वेज आप चूज कर सकते हैं दोनों 300-300 नंबर के पेपर होते हैं और इनकी समय अवधि भी तीन 3 घंटे होती है.
एस्से
एस्से राइटिंग का पेपर 300 नंबर का होता है जिसमे 3 घंटे का समय दिया जाता है.
जनरल स्टडीज़ 1, जनरल स्टडीज़ 2, जनरल स्टडीज़ 3
ये पेपर 250-250 नंबर के होते हैं और इसमें भी 3 घंटे का समय दिया जाता है.
जनरल स्टडीज़ 4
इसके पेपर में एथिक से सम्बंधित प्रश्न आते हैं और ये पेपर भी 250 नंबर का होता है.
2 ऑप्शनल पेपर: पेपर1 और पेपर2
इसमें दोनों पेपर 250-250 नंबर के होते हैं और इसमें भी 3 घंटे का समय मिलता है इसमें 29 सब्जेक्ट होते हैं जिसमें कैंडिडेट आपको कोई एक सब्जेक्ट सेलेक्ट करना होता है और उसी से सम्बंधित प्रश्न आते हैं.
दोनों परीक्षाओं के बाद इंटरव्यू लिया जाता है जो की 275 नंबर का होता है जिसे क्लियर करने के बाद कैंडिडेट आइपीएस ऑफिसर बन जाते हैं और उन्हें एसपी का पद दे दिया जाता है जिसमें 3 साल की ट्रेनिंग होती है और 1 साल सर्विस देनी होती है फिर इसके बाद एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस के रूप में इनका प्रमोशन होता है.
एएसपी को प्रतिमाह कितनी सैलरी दी जाती है?
एएसपी को प्रतिमाह 70,000 से ₹85,000 के लगभग वेतन मिलता है और इसके साथ ही अन्य कार्यों के लिए अलग से भत्ते दिए जाते हैं.
आज आपने क्या सीखा?
तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको एएसपी बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी दी अगर आपको इससे रिलेटेड किसी भी तरह की कोई समस्या है कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं.
इसे भी पढ़े: GNM करे या नहीं, इसे करने के बाद कितना वेतन मिल जाता है?