How to Start Aloe Vera Gel Business (Aloe vera ki kheti ki jankari in hindi, एलोवेरा व अलोवेरा जेल व्यापार शुरू कैसे करें की जानकारी)
एलोवेरा का बिज़नेस आज के समय में काफी फायदेमंद है क्योंकि ये लोरियाँ की मांग बढ़ती ही जा रही है एलोवेरा का बिज़नेस आप दो तरह से कर सकते हैं एक इसकी खेती करके और दूसरा इसके जोश या पाउडर के लिए मशीन लगाकर एलोवेरा का उपयोग हर्बल का स्मृति को उत्पाद दवा कंपनियों और जो सत्यादेवी भी किया जाता है एलोवेरा का उत्पादन करने में कम खर्च लगता है और इसका लाभ मार्जिन काफी अच्छा होता है एलोवेरा अपने चमत्कारी गुणों की वजह से पूरी दुनिया भर में काफी लोकप्रिय हैं एलोवेरा में विटामिन और खनीज अधिक मात्रा में पाए जाते हैं इसके साथ ही इसमें एंटीबायोटिक एंड एंटी फंगल जैसे गुण भी पाए जाते हैं.
ऐलोवेरा का खेती के रूप में बिज़नेस और प्रमुख प्रजातियां (Aloe Vera Farming Business Plan )
हमारे देश में एलोवेरा लग प्रजातियां पाई जाती है जिसमें सबसे प्रसिद्ध है चैंसिस, लित्तोराल्लिस, और अब्यस्सिनिका. भारत में मिलने वाली उच्च उत्पादक प्रजातियां हाइ आईईसी111271, एएएल1, आईपीसी 111269.
आज एलोवेरा की खेती करना काफी आसान है एक हेक्टेयर खेती पर 40 से 50 टन तक पैदावार हो सकती है इसकी खेती के लिए वर्षा और भूमि की जरूरत होती है शुष्क क्षेत्रों में भी इसकी खेती होती हैइसकी खेती के लिए थोड़ी ऊंची जमीन सही रहती है जिससे पानी का भराव ना हो नहीं तो पौधों को नुकसान पहुंचता है एक हेक्टेयर भूमि पर उसकी खेती के लिए सबसे पहले खेत की जुताई कर के उसमें 10 टन गोबर की खाद 150 किलो फॉस्फोरस 33 किलोग्राम पोटास ओर 120 किलोग्राम यूरिया मिलाकर छिड़काव करना होता है उसके बाद दोबारा से खेती की जुताई कर मिट्टी को पौधारोपण के लिए तैयार किया जाता है.
एलोवेरा की खेती के लिए स्थान की जरूरत (Aloe Vera Farming Required Place)
पौधारोपण करने के लिए क्यारियां बनाना पड़ता है उसके बाद क्यारियां बनाकर एक पौधे से दूसरे पौधे की बीच 50 सेंटीमीटर की दूरी रखते हुए पौधों को लगाया जाता है एलोवेरा के पौधों को लगाने का सही समय फरवरी मार्च और जुलाई का महीना होता है वैसे इसकी खेती साल भर भी की जा सकती है एक हेक्टेयर भूमि में लगभग 10,000 पौधों को लगाया जा सकता है पौधे लगाने के बाद हल्के पानी से सीज ना होता है ऐलोवेरा के पौधों को एक बार लगाकर उसकी फसल को तीन साल तक काटा जा सकता है पौधे लगने के बाद आठ से 10 महीने में एलोवेरा काटने के लिए तैयार हो जाता है पहले साल में ले उत्पादन लगभग 50 टन दूसरे साल इसके उत्पादन में 15-20 परसेंट तक की वृद्धि होती है.
इसे भी पढ़े: गैस एजेंसी खोलने का तरीका (डीलरशिप)
एलोवेरा की खेती के बिज़नेस में लगने वाली लागत (Aloe Vera Farming Cost)
एलोवेरा के बिज़नेस में होने वाली सामग्रियों पर इतना खर्चा लगता है
- गोबर के खाद पौधों की सिंचाई केमिकल में लगने वाला खर्च 8750 रुपए,
- 27,500 रुपए प्लांट का खर्च,
- उत्पादों की पैकेजिंग और मेहनत का खर्च 14,500 रुपया के लगभग लगता है
ऐलोवेरा की खेती के बिज़नेस से लाभ (Aloe Vera Farming Business Profit)
एलोवेरा की खेती के बिज़नेस में आप लगभग ₹60,000 तक का निवेश करके पांच से ₹6,00,000 तक का मुनाफा आसानी से कमा सकते हैं
एलोवेरा जैल या जूस के रूप में बिज़नेस (Aloe Vera Gel Business)
इस एलोवेरा की कटाई करने के बाद इसके अंदर मौजूद रहने वाला गोदाम को निकालकर इसे मिक्स से अच्छे से मिला लेना है और अपनी सत्ता अनुसार इसमें पानी भी मिला लेना है इससे आप ऐलोवेरा का जूस या जैल के रूप में अपना बिज़नेस भी शुरू कर सकते हैंएलोवेरा के एक पौधे की पत्तियों के बंडल से लगभग 400 मिली लीटर तक का होता निकल जाता है अगर आप खुद से खेती करते हुए वे राजू से जलकर विश्वास करते हैं इससे आपको काफी अच्छा फायदा होगा नहीं तो अगर आप ऐसे स्थान पर बिज़नेस की शुरुआत करें जहाँ पर आपको आसानी से कच्चा माल मिल सके
एलोवेरा जैल या जूस का बिज़नेस करने के लिए स्थान की जरूरत (Aloe Vera Gel Business Required Place)
एलोवेरा जैल या जूस का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको एक ऐसे स्थान की जरूरत होगी जहाँ पर आपको जल की आपूर्ति साथ ही श्रम और परिवहन उपलब्ध हो जहाँ पर बिजली का कनेक्शन आसानी से हो सके वैसे स्थानों पर इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए जैल या जूस बनाने वाली मशीनों को लगाया जा सकता है इस बिज़नेस को पूरी तरह से सेट अप करने के लिए 1000 वर्ग फिट के कवर क्षेत्र की जरूरत पड़ेगी
एलोवेरा जैल या जूस को निकालने वाली मशीन (Aloe Vera Gel Making Machine)
एलोवेरा जैल या जूस निकालने के लिए मूल रूप से दो तरहके मशीनें बाजार में मिल जाएंगे ये पूरी तरह से स्वचालित और दूसरी अर्द्ध स्वचालित इससे आप ऑनलाइन माध्यम से Indiamart से भी खरीद सकते हैं
एलोवेरा जैल या जूस का बिज़नेस के लिए लाइसेंस और कानूनी डाक्यूमेंट्स (Aloe Vera Gel Business License)
एलोवेरा का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको लाइसेंस प्राप्त करने के लिए कानूनी प्रक्रिया आपके बिज़नेस के स्थान पर डिपेंड करेगी हर स्थान की अपनी एक अलग कानूनी प्रक्रिया होती है कंपनी का रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस राज्य के सरकारी प्राधिकरण द्वारा दिया जाता है अगर आप कश्मीरी उत्पादों के लिए फैक्ट्रियां शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको विशेष लाइसेंस प्राप्त करना होगा.
- सबसे पहले आप किस तरह का बिज़नेस शुरू करने जा रहा है उसका रजिस्ट्रेशन करें
- एमएसएमई उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है
- प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एनओसी में आवेदन करना है
- इसके अलावा आपके पास पैन कार्ड के साथ साथ वर्तमान में बैंक डिटेल्स भी होनी जरूरी है
एलोवेरा जैल या जूस के बिज़नेस के लिए लगने वाली लागत (Aloe Vera Gel Business Cost)
एलोवेरा जूस का बिज़नेस शुरू करने के लिए सरकार 90% तक ऋण देती है इसके साथ ही इस ऋण को चुकाने के लिए 3 साल तक कोई ब्याज भी नहीं देना पड़ता है इसके अलावा इस पर 25% तक सब्सिडी भी सरकार के द्वारा मुहैया करवाई जाती है
एलोवेरा जैल या जूस के बिज़नेस से लाभ (Aloe Vera Gel Business Profit)
एलोवेरा के जूस बिज़नेस के लिये आपको प्रोसेसिंग यूनिट लगाने में 6 से 7 लाख तक का निवेश करना होगा हो मशीन के द्वारा 150 लीटर तक का जूस निकाल सकते हैं लीटर जूस बनाने के लिए 40 पैदा का खर्चा आता है और इस जूस को आप अगर बाजार में बेचेंगे तो आपको ₹150 कम मोल मिल सकता है और इस निवेश को करने के बाद आप जूस बेचकर लगभग 20 लाख रूपये तक की कमाई कर सकते हैं.
अन्य पढ़े:
ऑर्गेनिक प्रोडक्ट बिज़नेस शुरू करें
एक स्टार्टअप में निवेश करने से पहले ध्यान रखने योग्य 10 बातें