Tuesday, January 14, 2025
HomePersonal Financeआर्ट गैलरी बिज़नेस कैसे शुरू करें | How to Start an Art...

आर्ट गैलरी बिज़नेस कैसे शुरू करें | How to Start an Art Gallery Business in Hindi

आर्ट गैलरी क्या है, व्यवसाय (Art Gallery Business, Plan, Model, License, Expenses, Investment, Profit, Marketing in Hindi)

हमारे भारत देश में रहने वाले सभी व्यक्तियों को कलाँ बहुत पसंद है इसलिए वह भारतीय कला को बहुत अधिक महत्त्व भी देते हैं ऐसा नहीं है कि हमारे देश में सिर्फ भारतीय कला के प्रेमी ही पाए जाते हैं बल्कि भारतीय कला की प्रेमी तो अलग अलग देशों से भारत में आकर भारत की कला की सराहना करते हैं और इससे काफी प्यार भी देते हैं तो ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से आर्ट गैलरी शुरू करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं जैसे किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको उसके बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी होता है उसी तरह से आर्ट गैलरी को शुरू करने के लिए आपको इसके बारे में छोटी से छोटी सभी बातें जानना बहुत जरूरी है.

आर्ट गैलरी बिज़नेस क्या है (What is Art Gallery Business)

आर्ट गैलरी एक ऐसा बिज़नेस होता है जिसके अंतर्गत मुख्य रूप से काम करने वाले कलाकारों द्वारा बनाई गई प्रकृति को कला प्रेमियों तक पहुंचाने के काम से पैसा कमाया जाता है जिससे आर्ट गैलरी भी कहा जाता है आर्ट गैलरी इसलिए लगाई जाती है जिससे सभी कलाकारों को बड़ा बड़ा कलाकृतियों को बेंचकर अच्छा पैसा मिल सके और उनकी कलाकृतियों को देश और विदेशों में भी बेचा जाए आर्ट गैलरी स्टोर में कलाकारों को मौजूद रहने की अनुमति भी दी जाती है जिससे वे अपनी कला से जुड़ें प्रेमियों से मिलकर उनके पर विचार विमर्श कर सकें और अपने स्किल्स को बढ़ा सके

कला के प्रकार  (Types of Arts)

कला कई प्रकार की होती है व्यक्ति किसी भी व्यस्त को नए रूप में ढाल देता है तो उसे उसकी एक कला माना जाता है तो अगर हम बात करे कला के प्रकारों की तो वे निम्नलिखित है

फोटोग्राफी:- कुछ कलाकार ऐसे भी होते हैं जो रचनात्मक प्राकृतिक दृश्यों की फोटोग्राफी करने के शौकीन होते हैं और वे उनकी फोटोग्राफी इतनी खूबसूरत होती है कि लोग उसे देखते ही रह जाते हैं और उसे काफी आकर्षित भी होते हैं तो फोटोग्राफी करना भी एक महत्वपूर्ण कला होती है

चित्रकारी:- एक व्यक्ति द्वारा अलग अलग तकनीकों और उपकरणों की मदद से तरह तरह के चित्र बनाने को भी कला कहा जाता है जिसमें कलम, पेंसिल, स्याही, करार ब्रश, मोम की रंगीन पेंसिल, चारकोल, पिस्टल, क्रियान और मार्करों एवं बॉल पेन की मदद से तरह तरह के चित्र बनाए जाते हैं हालांकि इन तस्वीरों को डिजिटल प्रभावों के द्वारा बनाया जाता है और इन्हें एक नया रूप प्रदान किया जाता है क्योंकि इसमें कुछ तकनीक हैचिंग, क्रॉस चेंजिंग रेंडम, हैंगिंग, और स्क्रिबलिंग भी शामिल होती है

मिट्टी के पात्र बनाने वाली कला:- बहुत से कलाकार ऐसे होते हैं जो मिट्टी के अलग अलग तरह के बर्तन मूर्तियों टाइल और टेबलवेयर वगैरह बनाते हैं इसके अलावा मिट्टी से कई तरह की सजावटी चीजे भी बनाते हैं जो देखने में बहुत ही खूबसूरत होती है मिट्टी के निर्मित बर्तन और उत्पादों को आर्ट पॉटरी के नाम से भी जाना जाता है.

साहित्य कला:- इसके अंतर्गत अनुभवी लोगों कलेक्शन सम्मानित किया जाता है कुछ लोगों को लिखने का काफी शौक होता है जिसके चलते वह बड़ी बड़ी किताबें और कहानियाँ लिखते हैं जिनको बाद में पब्लिश की प्रदर्शनी भी लगाते हैं लेखेकों व कवियों द्वारा लिखी गई पुस्तकें प्रदर्शनी के दौरान ऐसे लोग खरीदते हैं जो इन्हें पढ़ना पसंद करते हैं

मूर्तिकारी:- मूर्ति बनाना भी एक तरह की कला होती है मूर्ति बनाना हमारे पुराने इतिहास काल से ही चला आया है जिसमे पहले मिट्टी की मूर्तियां बनाई जाती थी लेकिन अब धीरे धीरे प्लास्टिक तरह तरह की धातुओं से मूर्तियां बनाई जाती हैं ये सभी मूर्तियां अलग अलग नकासी बिल्डिंग या मोडलिंग द्वारा बनाई जाती है जो देखने में काफी सुन्दर होती है.

आर्ट गैलरी खोलने के लिए उचित योजना (Art Gallery Business Plan)

आर्ट गैलरी का बिज़नेस करने के लिए आपको एक अच्छे और उचित योजना की जरूरत होगी जो व्यक्ति इस बिज़नेस का करना चाहते हैं उसे इस बिज़नेस के बारे में जानकारी होना भी जरूरी है जानकारी को शुरू करने से पहले आपको एक कुशल सदस्यों की टीम बनाकर बाजार में चलने वाली परिस्थितियों के बारे में भी जानकारी लेनी होगी क्योंकि एक सफल बिज़नेस को सही रूप से चलाने के लिए एक योजना बद्ध तरीके से काम होना बहुत जरूरी है इसमें कई तरह की चुनौतियों को भी झेलना पड़ सकता है जैसे पूंजी बाजार आर्ट गैलरी के लिए सही स्थान चुनना आदि तो यदि इन सभी बातों को व्यक्ति पहले से ही ध्यान में रखेगा तो उसे इस बिज़नेस में कभी भी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा.

इसे भी पढ़े: एक स्टार्टअप में निवेश करने से पहले ध्यान रखने योग्य 10 बातें

आर्ट गैलरी बिज़नेस को शुरू करने ही आवश्यकताएँ एवं उपकरण (Requirements and Equipment)

  • उद्यमी को अपनी कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाने के लिए तरह तरह के स्टैंड एवं दीवार पर बने हुए डिजाइन की भी जरूरत होती है
  • इसके साथ ही आपको प्रदर्शनी लगाने के लिए कुछ स्थान दुकान या फिर कोई शोरूम की भी जरूरत पड़ेगी
  • इसके अलावा व्यक्ति के पास अच्छे कलाकृति बनाने वाले कलाकार भी उपलब्ध होने चाहिए जिससे वह अपना बिज़नेस दिन प्रतिदिन बढ़ा सकें और अच्छा लाभ कमा सके

आर्ट गैलरी बिज़नेस के लिए सही स्थान (Location)

आर्ट गैलरी शुरू करने के लिए व्यक्ति को एक उचित स्थान की भी जरूरत होगी जहाँ पर वह आसानी से कला प्रेमियों तक पहुँच सकें व्यक्ति को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि उसकी गैलरी एक ऐसे स्थान पर हो जहाँ कलाकृतियों के सर्वश्रेष्ठ खरीदार भी हो इसके साथ ही सबसे महत्वपूर्ण बात यह भी है कि उद्यमी को अपनी गैलरी इतनी आकर्षित बननी चाहिए कि खरीददार उसकी गैलरी तक खुद से ही पहुँच जाए अगर आप छोटे पैमाने पर अपने बिज़नेस को शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो इसके लिए आप किसी भी छोटे दुकानें शोरूम में अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं और एक बड़े पैमाने पर बिज़नेस शुरू करने की व्यक्ति के पास उचित स्थान होना जरूरी है.

आर्ट गैलरी बिज़नेस को शुरू करने समय होने वाला खर्च (Investment)

एक किसी भी बिज़नेस को शुरू करने कई सारी जरूरतें होती है जो बिज़नेस प्रकृति और आकार पर भी निर्भर करती है अगर कोई व्यक्ति अकेला इस बिज़नेस को शुरू करना चाहता है तो उसके लिए एक सीमित मात्रा में पूंजी से भी काम चला सकता है लेकिन अगर कई सारे व्यक्ति मिलकर एक बिज़नेस को शुरू करना चाहते हैं तो उसमें पूंजी की अधिक मात्रा लगाई जा सकती है इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको किसी भी तरह के उपकरणों की जरूरत नहीं होती है इसलिए शुरू में आप एक से ₹1,50,000 में इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं अगर आपके पास प्रदर्शनी लगाने के लिए अपनी दुकान से पहले से ही है तो आपको ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी लेकिन फिर भी आपको आर्ट गैलरी की बिज़नेस शुरू करने के लिए खर्चा करना पड़ता है जिसकी जानकारी हम आपको यहाँ पर देने जा रहे हैं.

  • काम करने वाले कर्मचारियों को हर महीने मासिक वेतन देना
  • आने वाले समय में बिज़नेस में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो सकती है जिसका पहले से ही सामना करने के लिए अपने व्यवसाय से जुड़ा बीमा करवाना भी जरूरी होता है
  • गैलरी लगाने के लिए किसी विशेष स्थान पर लगने वाले किराये का भुगतान करना
  • जिससे स्थान को आपने अपनी कला को संग्रहीत करने के लिया है वहाँ का मासिक किराया देना
  • संग्रहण केंद्र से बाजार व दुकानों तक के सामान को लाने ले जाने में लगने वाला खर्च
  • आप जीस किसी भी राज्य में इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते हैं उस राज्य में जाकर राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए लाइसेंस को भी लेना होगा जिसके लिए आपको एक सीमित शुल्क भी देना होगा
  • प्रदर्शनी लगाने के लिए विशेष स्थानीय मेलों में प्रदर्शनी लगाने के लिए किया जाने वाला खर्च
  • दुकान में लगने वाले फ्रेम और फर्नीचर जैसी वस्तुओं को खरीदने के लिए लगने वाला खर्च
  • बिज़नेस कला प्रेमियों तक पहुंचाने के लिए विज्ञापन में लगने वाला खर्च का भी भुगतान व्यक्ति को करना होता है
  • अपने स्टोर को आकर्षित बनाने के लिए सात सजावट काफी सामान खरीदने के लिए आपको उचित मात्रा में पैसा खर्च करने होते है
  • अगर आप किसी बिज़नेस को सोशल मीडिया के जरिए शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने बिज़नेस से जुड़ी वेबसाइट बनाकर उसके लिए डोमेन की भी खरीद सकते हैं और पंजीकरण करके जल्द ही अपने मीडिया के सोशल मीडिया के जरिए अपने बिज़नेस को पूरे देश में फैला सकते हैं.

आर्ट गैलरी बिज़नेस में उपभोक्ता के साथ संबंध (Consumer Relationship)

किसी भी कला प्रेमी के साथ संबंध बनाने में व्यक्ति को अधिक समय नहीं लगता है अगर आपके पास उसकी पसंद से जुड़ी सभी कलाकृतियाँ मौजूद हैं एक कला प्रेमी अपनी पसंद से जुड़ी हुई सभी वस्तुओं को आसानी से तभी ढूंढ पाता है जब आप उसे एक आकर्षित और उचित अवसर कलाकृतियों को प्राप्त करने का प्रदान कर पाते हैं कलाप्रेमी इस तरह से के होते हैं जो तरह तरह की कलाकारों के बारे में बहुत अच्छे से जानते हैं इसलिए वे अपनी सभी कलाकृतियों को खरीदने से पहले उनके कला के बारे में जांच करते हैं उसके बाद ही उसे खरीदते हैं इसलिए एक व्यक्ति के लिए बहुत जरूरी है कि वह कल प्रेमियों को भी पसंद के बारे में अच्छे से जाकर अपने स्टोर में उनकी पसंद से जुड़ी कलाकृतियों को रखें जिससे उद्यमी और उपभोक्ताओं के बीच दीर्घकालिक संबंध स्थापित हो सके

इसके अलावा कुछ कला निवेशक भी कलाकृतियों को खरीदने का काम करते हैं जो कलाकृतियों को खरीदकर आगे कला प्रेमियों आपको बेचते हैं इसलिए वो उद्यम में भी उम्मीद कर सकते हैं कि वह उन्हें कम मोल पर कलाकृतियाँ उपलब्ध कराए जिससे वा एक बड़ा मूल्य प्राप्त करके इन कलाकृतियों को बेचकर अच्छा पैसा कमा सकें

आर्ट गैलरी बिज़नेस से पैसे कैसे कमाया जा सकता है (How to Earn Money)

आर्ट गैलरी के बिज़नेस में पैसे कमाने के लिए कई सारे तरीके हैं जो निम्न हैं

किराया फीस:- आर्ट गैलरी बिज़नेस एक ऐसा होता है जहाँ पर कलाकार अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन करके लोगों को अपनी कला के बारे में बताते है लेकिन इसके लिए उन्हें आर्ट गैलरी शॉप में जाकर अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए किराया भी देना होता है और इससे आठ गैलरी बिजनेसमैन पैसा कमाते हैं.

बिक्री पर कमीशन:- यह कैसा बिज़नेस होता है जहाँ पर कलाकार द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को बेचता है तो उसे उन पर कुछ प्रसन्न कमीशन मिलता है वह उनका पैसे कमाने का अच्छा माध्यम होता है.

आयोजन:- कुछ उद्यमी इस बिज़नेस में आयोजन करके ही पैसा कमाते हैं जिससे वे दूसरों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाने के लिए किराया लेते हैं जिससे उनका दीर्घकालिक लाभ निश्चित होता है.

आर्ट गैलरी बिज़नेस मिलने वाला लाभ (Profit)

आर्ट गैलरी का बिज़नेस शुरू करके आप तभी का पैसा कमा सकते हैं जब आप कलाकारों के साथ अच्छे संबंध बनाकर रखेंगे जब कलाकार के साथ आपके अच्छे संबंध अच्छे रहेंगे तो क्या आपको बेहतरीन कलाकृतियाँ भी बना कर देंगे जिससे आप अपने स्टोर को आकर्षित और काफी सुंदर बना सकते हैं ऐसे में आप भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं और कलाकारों को भी उनके काम के लिए उचित दाम दे सकेंगे

इस बिज़नेस में सिर्फ 1,00,000 के निवेश के बाद ही आप आराम से उसका डेढ़ से दोगुना पैसा कमा सकते हैं हालांकि निवेश करने से पहले आपको इसके बारे में अच्छे से जानकारी होना बहुत ज़रूरी है

आर्ट गैलरी बिज़नेस को शुरू करने के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration)

आर्ट गैलरी का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको पहले अपने बिज़नेस को रजिस्टर करवाना होगा क्योंकि इससे आपकी कलाकृति की कोई कॉपी नहीं कर सकता और ना ही चुरा सकता इसके लिए आपको इस प्रक्रिया का पालन करना बहुत ज़रूरी है

  • आपको बता दें कि आप जिस राज्य में अपना आर्ट गैलरी बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं वहाँ की राज्य सरकारके अनुसार आपको आर्ट गैलरी कॉपीराइट ऑफिस जाकर ऑफलाइन फॉर्म भी भरना होगा और उसके बाद आपको एक निश्चित फीस भी जमा करनी होगी
  • इसके अलावा आप ऑनलाइन जाकर अपनी आर्ट गैलरी का रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं और वहाँ पर आपको रजिस्ट्रेशन के लिए ये निर्धारित फीस देनी होगी और आप की कलाकृतियों की आर्ट गैलरी सार्वजनिक रिकॉर्ड में सम्मिलित हों जाएगी जिसके बाद कोई भी व्यक्ति आप की कलाकृति को कॉपी नहीं कर पायेगा
  • आर्ट गैलरी का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको राज्य एवं संघीय करों का भुगतान करना पड़ेगा इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है और इस बिज़नेस में आप करके देना बहुत जरूरी है जिसका पंजीकरण आपको EIN स्थान द्वारा कराना पड़ेगा जिससे आप कर पंजीकरण कराकर अपने बिज़नेस को कानूनी तौर पर सही रूप से शुरू कर सकेंगे और इसके लिए भी आपको फीस जमा करनी होगी

आर्ट गैलरी बिज़नेस के लिए आकर्षक नाम का चयन करें (Choose Name)

आर्ट गैलरी का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको एक अच्छा नाम चुनना होगा कोई भी व्यक्ति जब अपना बिज़नेस शुरू करता है तो उसके लिए कोई अच्छा सा नाम ढूँढता है अच्छा नाम सेलेक्ट करना होगा जिसमें अगर कला की बात करें तो कल्लालों तक भी पहुंचते हैं जब उस कला को एक अच्छा आकर्षक नाम दिया जाता है एक आकर्षक नाम आपके बिज़नेस को भी सफल बनाने में काफी सहायक होता है इसलिए अपने बिज़नेस का एक अच्छा सा कर सक नाम रखें जो आपके बिज़नेस के कला प्रेमियों तक आसानी से पहुंचा सकें और आपका लाभ कमाने में भी काफी सहायक हो.

आर्ट गैलरी बिज़नेस की मार्केटिंग (Marketing)

  • किसी भी बिज़नेस की मार्केटिंग अलग अलग तरीके से होती हैं जिनमें से आप अपने बिज़नेस के हिसाब से कोई अच्छा सा ऑप्शन चुन सकते हैं जिससे आप का एहसास धीरे धीरे अपनी आसपास की जगहों पर अच्छे से प्रसारित हो जाए और लोग उसके गाने में जाने लगे जिसके साथ इसे आसानी से आर्ट गैलरी बिज़नेस में लाभ कमा सके
  • सोशल मीडिया के जरिए भी आप अपने बिज़नेस को दुनियाभर में फैला सकते हैं इसके लिए आपको अपने बिज़नेस के नाम से एक अच्छी वेबसाइट बनवानी होगी और अपनी वेबसाइट के जरिये कलाप्रेमी आप की कलाकृतियों तक पहुँच सकते हैं और उन्हें आसानी से खरीद सकेंगे
  • जगह जगह प्रदर्शन नहीं लगाना है जिसके जरिए आप अपनी कला को कला प्रेमियों तक आसानी से पहुंचा पाएंगे
  • मार्केटिंग का चेक करने का एक सरल तरीका यह भी है कि कुछ जाने पहचाने ब्रांडी वाली कंपनियों को भी आप आर्ट गिफ्ट करें जिससे वह अपने ऑफिस या घर परिवार को लगा सके जिससे आपको अपने मौसम भी हो जाएंगे और आपका लाभ भी बढ़ता रहेगा
  • अपनी आर्ट गैलरी स्टोर के मार्केटिंग के लिए आप आकर्षक पंपलेट भी छपवाकर बंटवा सकते हैं जिससे आप की दुकान के बारे में लोग ज्यादा से ज्यादा जानेगे और अपनी पसंद की आड़ लेने है आपके पास आएँगे
  • अपनी आर्ट से जुड़े पोस्टर बनवाकर पब्लिक प्लेस पर लगवा सकते हैं जिसे आप अपने बिज़नेस की मार्केटिंग अच्छे से कर सकेंगे.

आपको बता दें जिसके हाथ में हुनर होता है वह अच्छी आर्ट बना सकता है जिसके चलते आप कभी भी किसी मौसम में अच्छा पैसा कमा सकता है  आप अपनी कला के द्वारा खूबसूरत से डिजाइन्स सजावट के साथ चीजें तैयार कर सकते हैं और आप अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाकर अच्छा लाभ कमा सकते हैं लेकिन किसी बिज़नेस को करने पर आपको उसके बारे में अच्छी जानकारी होना बहुत जरूरी है.

FAQ

Q : आर्ट गैलरी व्यवसाय से आप कितना लाभ कमा सकते हैं ?

Ans : यदि उपभोक्ताओं को आप एक अच्छी कलाकृतियां प्रदान करने में सक्षम हो पाते हैं तो कला प्रेमी आपके साथ दीर्घकालिक समय तक जुड़ जाते हैं जिसके चलते आप सालाना 8 से 10 लाख तक की राशि का मुनाफा आराम से कमा सकते हैं.

Q : आर्ट गैलरी का मुख्य रूप से क्या कार्य होता है ?

Ans : आर्ट गैलरी मुख्य रूप से कई प्रकार की भूमिकाएं निभाती हैं जिनमें से सबसे पहला यह है कि आर्ट गैलरी के जरिए उन कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल पाता है, जो बेहतर कलाकार होने के साथ-साथ प्रतिभावान भी होते हैं. साथ ही ऐसे कलाकारों की कलाओं को कला प्रेमियों तक पहुंचाने में भी सहायक होती है और उनको वित्तीय सहायता भी प्रदान कर सकती है.

Q : आर्ट गैलरी कैसे आरंभ की जा सकती है ?

Ans : बिज़नेस की प्लानिंग करके एवं पूंजी की व्यवस्था करके.

Q : कला प्रदर्शनी कैसे लगाई जा सकती हैं ?

Ans : सभी चीजें इकठ्ठी करने के बाद कुछ आर्ट गैलरी का व्यवसाय करने वाले लोगों से संपर्क करके सभी जानकारी हासिल करें.

अन्य पढ़े: 

एक स्टार्टअप में निवेश करने से पहले ध्यान रखने योग्य 10 बातें

ऑर्गेनिक प्रोडक्ट बिज़नेस शुरू करें 

Shailendra Kumarhttps://www.pediabhaskar.com/
Shailendra Maurya, has 5 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @ [email protected]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments