Thursday, January 16, 2025
HomeEducationNCC ke Sarkari Naukari me Fayde | NCC के सरकारी नौकरी में...

NCC ke Sarkari Naukari me Fayde | NCC के सरकारी नौकरी में फायदे

NCC ke Sarkari Naukari me Fayde: एनसीसी का पूरा नाम नेशनल कैडेट कॉर्प्स (National Cadet Corps) होता है और इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी और इंडियन एयर फोर्स तीनों सेनाओं का एक संगठन होता है ज्यादातर सभी स्कूल और कॉलेजों में एनसीसी होती है जिसे कोई भी कैंडिडेट ज्वॉइन कर सकता है इसमें तीन सर्टिफिकेट A, B और C होते हैं तीनों सर्टिफिकेट के सरकारी नौकरी में बहुत फायदे हैं यहाँ तक कि इनसे लिखित परीक्षा में कुछ अंकों तक की छूट भी मिलती है तो आइये आज हम जान लेते हैं कौन-कौन सी सरकारी नौकरियां है जिनमे एनसीसी सर्टिफिकेट का फायदा मिलता है तो अगर आप भी इसके बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

NCC ke Sarkari Naukari me Fayde
NCC ke Sarkari Naukari me Fayde

एसीसी करने का फायदा क्या है?

एनसीसी के इतने फायदों को देखते हुए आजकल बहुत भारी संख्या में कैंडिडेट एनसीसी ज्वॉइन करना चाहते हैं लेकिन एनसीसी में भी लिमिटेड सीट होती है जिसके चलते आजकल एनसीसी में फिजिकल टेस्ट लिया जाने लगा है और कुछ राज्यों में तो एंट्रेंस एग्जाम भी लिया जाता है जिसे क्लियर करने के बाद ही कैंडिडेट एनसीसी ज्वॉइन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े: बैंक सेल्स ऑफिसर का काम क्या होता है? 

अगर आपने एनसीसी ले रखी है तो सबसे पहला फायदा तो ये है कि आप फिजिकली फिट है जिससे कि किसी भी भर्ती की फिजिकल को आप बड़ी ही आसानी से क्लियर कर सकते हैं इसके साथ ही अगर आपके पास एनसीसी के A, B और C तीनों सर्टिफिकेट है तो आपको आर्मी में जीडी की और एनडीए की लिखित परीक्षा नहीं देनी होती सीधा फिजिकल होता है जिसके आधार पर कैंडिडेट का सेलेक्शन किया जाता है इसी प्रकार बीएसएफ सीआरपीएफ आईटीबीपी और एसएसबी की लिखित परीक्षा में भी A सर्टिफिकेट वालों को अधिकतम नंबरों के 2% नंबर एक्स्ट्रा मिलते हैं जैसे अगर माना परीक्षा 200 नंबर की है तो 200 का 2% यानी 4 नंबर एक्स्ट्रा मिलेंगे वहीं B सर्टिफिकेट वालो को को 3% यानी 200 का 3%, 6 नवंबर एक्स्ट्रा मिलेंगे और C सर्टिफिकेट वालों को 5% नंबर मतलब 200 का 5% यानी 10 नवंबर एक्स्ट्रा मिलेंगे।

इसी प्रकार अगर पुलिस भर्ती की बात करे तो A सर्टिफिकेट वालों को लिखित परीक्षा में अधिकतम अंकों के 2% अतिरिक्त नंबर दिए जाते हैं जैसे अगर किसी राज्य में 300 नंबर की लिखित परीक्षा है तो 300 का 2% यानी 6 नंबर एक्स्ट्रा दिए जाते हैं और B सर्टिफिकेट वालों को अधिकतम अंकों के 3% एक्स्ट्रा नंबर दिए जाते हैं यानी 300 का 3% 9 नवंबर एक्स्ट्रा दिए जाते हैं और C सर्टिफिकेट वालों को अधिकतम अंकों के 5% एक्स्ट्रा नंबर दिए जाते हैं तो 300 का 5% यानी 15 नंबर एक्स्ट्रा दिए जाते हैं।

इसी प्रकार नेवी की लिखित परीक्षा में भी A सर्टिफिकेट वालों को अधिकतम अंकों का 2% नंबर एक्स्ट्रा मिलते है B सर्टिफिकेट वालों को 4% और C सर्टिफिकेट वालों को 6% नंबर एक्स्ट्रा मिलते हैं।

एयर फोर्स की लिखित परीक्षा में भी A सर्टिफिकेट वालों को 3%, B सर्टिफिकेट वालों को 4% और C सर्टिफिकेट वालों को 5% नंबर एक्स्ट्रा मिलते हैं।

CISF में भी लिखित परीक्षा में B सर्टिफिकेट वालों को 1% और C सर्टिफिकेट वालों को 3% नंबर एक्स्ट्रा मिलते हैं।

और आइएमए देहरादून, आईएनए एयरफोर्स हैदराबाद, ओटीए आदि संस्थानों में तो एनसीसी वालो के लिए पहले से ही कुछ सीटें रिज़र्व रहती हैं जिन पर सिर्फ एनसीसी वालो का ही सेलेक्शन किया जाता है और यही कुछ प्राइवेट जॉब्स में भी एनसीसी वालो को आजकल बाकी कैंडिडेट्स से ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है क्योंकि सभी को पता है कि एनसीसी कैडेट में अनुशासन होता है उन्हें पहले से ही एनसीसी की ट्रेनिंग में मेंटली और फिजिकली तैयार किया गया होता है तो इस तरह से एनसीसी लेने से आपको इतने सारे फायदे मिलते हैं।

एनसीसी की भर्ती जुलाई अगस्त में कराई जाती हैं और एनसीसी के ऐप्लिकेशन फॉर्म के साथ आपको कुछ डॉक्यूमेंट की भी जरूरत पड़ेगी जैसे- 2 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, 10th की मार्कशीट और कॉलेज या स्कूल एडमिशन रिसीप्ट।

आज आपने क्या सीखा?

तो आज हमने आपको एनसीसी करने से होने वाले फायदे से लेटर पूरी जानकारी दी है उम्मीद कर रहे हैं कि NCC ke Sarkari Naukari me Fayde जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी और आपको पसंद भी आई होगी इसके अलावा अगर आपका कोई सवाल है आप किसी अन्य टॉपिक के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।

इसे भी पढ़े: आंगनवाड़ी सुपरवाइजर कैसे बने

Shailendra Kumarhttps://www.pediabhaskar.com/
Shailendra Maurya, has 5 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @ [email protected]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments