NCC kitne Saal Ki Hoti hai: आप में से बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे हैं जो 10th और 12th पास करने के बाद एनसीसी ज्वॉइन कर लेते हैं लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि एनसीसी कितने साल की होती है इसमें ज्वाइनिंग में कितना पैसा लगता है और ड्रेस के कितने पैसे देने होते है तो अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है और आप इसके बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
एनसीसी कितने साल की होती है?
एनसीसी में तीन विंग्स होते हैं आर्मी विंग, नेवी विंग्स और एयरफोर्स विंग और जो हमारे ज्यादातर सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में करवाई जाती है वह आर्मी विंग्स यानी आर्मी एनसीसी होती है आर्मी विंग में तीन डिविजन होते हैं जूनियर डिविजन, सीनियर डिवीज़न और गर्ल्स डिवीज़न।
जूनियर डिवीज़न
इसमें 9th और 10th के 12 से 18 साल के कैंडिडेट ज्वॉइन कर सकते हैं ये 2 साल का होता है और इसमें एक कैंप करना होता है जिसके बाद कैंडिडेट को A सर्टिफिकेट दिया जाता है
सीनियर डिवीज़न
इसमें 11th, और 12th और ग्रेजुएशन के 18 से 26 साल के कंडिडेट ज्वॉइन कर सकते हैं यह 3 साल की होती है जिसमें दूसरे साल में B सर्टिफिकेट और तीसरे साल में C सर्टिफिकेट दिया जाता है तो इस प्रकार 9th से ग्रेजुएशन तक एनसीसी 5 साल की होती है जिसमें A, B और C सर्टिफिकेट दिए जाते हैं।
जब आप एनसीसी ज्वॉइन करते हैं तो आपको कोई पैसा नहीं देना होता क्योंकि एनसीसी सरकारी है और फ्री होती है इसमें ड्रेस के लिए भी आपको कोई पैसा नहीं देना होता है वह एनसीसी द्वारा ही प्रोवाइड करवाई जाती है बस आपको टोकन फीस के तौर पर 20 से ₹50 तक देने होते है आजकल एनसीसी ज्वॉइन करने के लिए फिजिकल भी लिया जाने लगा है जिसमें हाइट, वेट और दौड़ अलग अलग कॉलेजों में अलग अलग हो सकती है क्योंकि इसे एएनओ सर और पीआई स्टाफ डिसाइड करते हैं।
इसे भी पढ़े: नेवी अग्निवीर का सिलेबस क्या होगा?
सीनियर डिवीज़न के लिए पुरुष कैंडिडेट की हाइट 5 फिट 4 इंच और लड़कियों की हाइट 5 फिट होनी चाहिए और सीनियर डिवीज़न के लिए वेट पुरुषों का 49KG और लड़कियों का 46KG होना चाहिए वो सीनियर डिवीज़न में लड़कों को 400 से 1600 मीटर और लड़कियों को 200 से 800 मीटर तक की दौड़ लगानी होती हैं।
जबकि जूनियर डिवीज़न में लड़कों को 200 से 600 मीटर और लड़कियों को 100 से 400 मीटर तक की दौड़ लगानी होती है इसके साथ ही शीटअप, पुशआप जैसी ऐक्टिविटी भी करवाई जाती है जिसमें सीनियर डिवीज़न में लड़कों को 15 से 20 और लड़कियों को 10 से 15 शीटअप और पुशअप लगवाये जा सकते है जबकि जूनियर डिवीज़न में लड़कियों और लड़कों को 10 से 15 सीटअप और पुशअप लगवाए जा सकते है।
एनसीसी की भर्ती कब कराई जाती है?
एनसीसी की भर्ती जुलाई अगस्त के महीने में करवाई जाती है जिसके लिए आपको अपने एएनओ सर के संपर्क में रहना होगा और एनसीसी के एप्लीकेशन फॉर्म के साथ साथ आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत भी होगी जैसे- 2 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पिछले क्लास की मार्कशीट और कॉलेज या स्कूल की एडमिशन रिसीप्ट आदि।
एनसीसी का एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद आपको लिखित परीक्षा भी देनी होती है उसके बाद फिजिकल टेस्ट होता है और लास्ट में डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होता है in सभी स्टेप्स को पास करने वाले स्टूडेंट को एनसीसी में भर्ती कर लिया जाता है।
इसे भी पढ़े: अग्निवीर की ट्रेनिंग कैसे होगी?
आज आपने क्या सीखा?
तो आज हमने आपको NCC kitne Saal Ki Hoti hai इससे रिलेटेड पूरी जानकारी दी है उम्मीद कर रहे हैं कि NCC kitne Saal Ki Hoti hai जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी इसके अलावा अगर आपका इससे रिलेटेड कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।