Police Banne ke liye Kaun sa Course Karna Chahiye in Hindi : पुलिस विभाग में अलग अलग बहुत से पद होते हैं कुछ छोटे पद होते हैं तो कुछ बड़े पद होते हैं इनमें सबसे छोटा पद पुलिस कॉन्स्टेबल का होता है फिर एएसआइ, एसआई, पुलिस इन्स्पेक्टर इस तरह के बड़े बड़े पद आते हैं सभी के लिए योग्यता अलग अलग होती है किसी के लिए 12th पास होना जरूरी है जो कुछ पदों के लिए ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है.
आज के टाइम में बहुत सारे स्टूडेंट्स का सपना होता है कि 12th पास करने के बाद पुलिस की तैयारी करे और पुलिस में जॉब पाये इसीलिए आज इस हम आपको पुलिस Police Banne ke liye Kaun sa Course Karna Chahiye in Hindi बनने के बारे में पूरी जानकारी देंगे 12 के बाद पुलिस बनने के लिए क्या करना होता है इसके लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है और एक पुलिस ऑफिसर को कितनी सैलरी दी जाती है आदी तो अगर आप भी ट्वेल्थ कंप्लीट करने के बाद पुलिस में जाना चाहते हैं तो हमारे Police Banne ke liye Kaun sa Course Karna Chahiye in Hindi आर्टिकल को पूरा पढ़े.
इसे भी पढ़े: BA के बाद LLB कैसे करे? | BA ke baad LLB kaise kare in Hindi
पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए क्या करें?
तो सबसे छोटा पद पुलिस कॉन्स्टेबल का होता हैं किसी भी राज्य में पुलिस कॉन्स्टेबल बनने के लिए आपका किसी भी सब्जेक्ट से 12th पास होना जरूरी होता है आपको बता दूँ कि जब आप पुलिस ही बनना चाहते है तो आपको 12th में कोई आसान विषय लेना चाहिए जिससे की आप 12th के साथ साथ पुलिस के फिजिकल और रिटर्न एग्ज़ैम के लिए भी तैयारी कर सके क्योंकि पुलिस भर्ती में लड़कों को 4.8 किलोमीटर की दौड़ 25 मिनट में और वही लड़कियों को 2.4 किलोमीटर की दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी होती है.
बॉल थ्रू, लॉन्ग जम्प जैसे टेस्ट भी इसमें पास करने होते हैं और यहाँ तक की इसमें एक लिखित परीक्षा भी होती है जिसे आपको पास करना होता हैं तो इसलिए अगर 11th, 12th में आप कोई आसान विषय लेंगे तो आप पुलिस के लिए भी तैयारी कर सकेंगे तो आपको बाद में पुलिस Police Banne ke liye Kaun sa Course Karna Chahiye in Hindi भर्ती के दौरान आसानी होगी.
पुलिस ऑफिसर बनने के लिए क्या करें?
पुलिस कॉन्स्टेबल के अलावा अगर आप पुलिस विभाग में बड़ा ऑफिसर बनने चाहते है तो उसके लिए 12th क्लास के बाद आपको ग्रेजुएशन भी करना होगा ग्रेजुएशन किसी भी विषय से कोई भी कोर्स से कर सकते हैं तो आप पुलिस विभाग में बड़े ऑफिसर बन सकते हैं ग्रेजुएशन वालों के लिए पुलिस विभाग में सबसे पहली पोस्ट सब इन्स्पेक्टर की निकलती है सब इन्स्पेक्टर के लिए भी फिजिकल तो लगभग समान ही होता है लेकिन लिखित परीक्षा थोड़ी मुश्किल हो जाती है तो इसके लिए भी हम आपको बता दें कि ग्रेजुएशन भी आपको किसी आसान विषय से करना है जिससे आपको ज्यादा मेहनत ना करनी पड़े और उसके साथ साथ आप सब इन्स्पेक्टर के लिए भी तैयारी कर सके क्योंकि पुलिस भर्ती में 12th के नंबर या ग्रेजुएशन के नंबर कहीं नहीं पूछे जाते है सिर्फ आपका इनमें पास होना जरूरी होता है.
इसे भी पढ़े: BA के बाद IPS officer कैसे बने ? | BA ke baad IPS Officer kaise bane in Hindi
पुलिस विभाग में कितनी सैलरी मिलती है?
पुलिस विभाग में पुलिस कॉन्स्टेबल को 28,000 से ₹30,000 प्रतिमाह के लगभग वेतन मिलता है हेड कॉन्स्टेबल को 35,000 से ₹40,000 की लगभग वेतन मिलता है एएसआइ को 40,000 से ₹45000 के लगभग और सब इन्स्पेक्टर यानी एसआई को 45,000 से ₹60,000 की लगभग वेतन मिलता है यही पुलिस इन्स्पेक्टर को 50,000 से ₹65,000 के लगभग वेतन मिल जाता है।
आज आपने क्या सीखा?
आज हमने आपको Police Banne ke liye Kaun sa Course Karna Chahiye in Hindi से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है हम उम्मीद कर रहे हैं कि ये जानकारियां आपको अच्छे से समझ में आ गयी होगी इसके अलावा अगर आपको कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं इसके अलावा अगर आप किसी नए पद के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो भी हमें कमेंट में बता सकते हैं।