आज हम आपको रेलवे में लोकोपायलेट के बारे में बताने वाले हैं रेलवे में कई सारे पद होते हैं उन्हीं कई सारे पदों में से एक पद लोकोपायलेट का होता हैं और सभी अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए अलग अलग योग्यता और सेलेक्शन प्रोसेस रखा गया है और आप में से बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे होंगे जो रेलवे में लोकोपायलेट की जांब पाना चाहते होंगे लेकिन उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होगी इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको लोकोपायलेट बनने से रिलेटेड पूरी इन्फार्मेशन देंगे जैसे- लोकोपायलेट बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए और इसके लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या है और जो स्टूडेंट्स रेलवे में लोकोपायलेट से रिलेटेड जानकारी चाहते हैं तो वो हमारे आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें.
इसे भी पढ़े: फारेस्ट गार्ड कैसे बने?
लोकोपायलेट कौन होता है और इनका काम क्या होता है?
रेलवे लोको पायलट को ट्रेन ड्राइवर के नाम से जाना जाता है और एक लोको पायलट को असिस्टेंट लोको पायलट और ट्रेन के बारे मे जानकारी दी जाती है जिसके बाद इन्हें रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर अपनी अटेंडेंस लगानी होती है और उसके बाद इनकी चेकिंग होती है और फिर ट्रेन पर आकर उसके इंजन और फ्यूल को चेक करना होता है, और उसके बाद सिग्नल के बेस पर लोको पायलट ट्रेन को चलाते हैं, इस दौरान ट्रेन की स्पीड को कन्ट्रोल करना, आने वाले सिग्नल के बारे में असिस्टेंट लोको पायलट को बताना, ट्रेन इंजन की सभी चीजों का ध्यान रखना, ट्रेन चलने के बाद ट्रेन के इंजन और फ्यूल को चेक समय समय पर चेक करना आदि..
लोको पायलट बनने की एलिजिबिलिटी क्या रखी गई है?
रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट बनने के लिए ये कुछ योग्यताएं रखी गई हैं-
- स्टूडेंट का 10वीं पास होना जरूरी है साथ ही साथ आईटीआई भी होना जरूरी होता है.
- अगर कैंडिडेट इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग,इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग,मैकेनिकल इंजीनियरिंग और आटो मोबाइल इंजीनियरिंग में से किसी भी फील्ड से डिप्लोमा कोर्स किया है तो वह असिस्टेंट लोको पायलट पद के लिए अप्लाई कर सकता है.
- रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट की पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए स्टूडेंट्स की आयु 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए आयु में ओबीसी स्टूडेंट्स को 3 साल और एससी/एसटी स्टूडेंट्स को 5 साल की छूट भी मिलती है.
लोको पायलेट की पोस्ट के लिए आवेदन कैसे करें?
रेलवे में लोको पायलेट का पद प्रमोशनल पद होता है इसके लिए डायरेक्ट भर्ती नहीं की जाती है इसके लिए आपको आरआरबी (रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड) का एएलपी एक्जाम पास करना होता है और एएलपी एक्जाम पास करने के बाद आप एक असिस्टेंट लोको पायलेट बनते हैं और यह एक सेकेंड लेवल का टेक्निकल पद होता है जिसके लगभग 6 से 7 साल बाद कैंडिडेट का प्रमोशन सीनियर असिस्टेंट लोको पायलेट के पद पर कर दिया जाता है जिसके कुछ साल बाद प्रमोशन होने पर आप लोको पायलेट, फिर लोको पायलेट गुड्स, लोको पायलेट पसेंजर,लोको पायलेट मेल और फिर crew कंट्रोल के पदों पर नियुक्त क्र दिया जाता है, और असिस्टेंट लोको पायलेट के पद पर अप्लाई करने के लिए आपको आरआरबी की अफिसियल बेवसाइट पर जाना होगा और यहां से आप वैकेंसीज के बारे में पता कर सकते हैं, और यही से भी अप्लाई कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े: एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर कैसे बनें?
लोको पायलेट बनने के लिए सेलेक्शन प्रोसेस क्या है?
रेलवे में लोको पायलेट बनने के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होता है और उसके बाद आपका ऑनलाइन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट होता है और इस प्रोसेसर के बाद आपको इसका एग्जाम देना होता है और इसमें सबसे पहले रिटेन एग्जाम,साइको टेस्ट,मेडिकल टेस्ट और लास्ट में डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है.
रिटेन एग्जाम
रिटेन एग्जाम दो तरह के होते हैं और दोनों एक्जाम कम्प्यूटर बेस्ड होते हैं-
सीबीटी 1
इसमें आपसे मैथ के 20प्रश्न, जनरल इन्टेलिजेन्स &रीजनिंग के 25 प्रश्न, जनरल साइंस के 20 प्रश्न और जनरल अवेयरनेस &करेंट अफेयर्स से रिलेटेड 10 प्रश्न पूछे जाते हैं और सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होते हैं और इसमें आपको 1 घंटे का समय मिलता है.
सीबीटी 2
यह पेपर 2 भागो में रहता है,पार्ट 1 में मैथ,जनरल इन्टेलिजेन्स &रीजनिंग, बेसिक साइंस एंड इंजीनियरिंग और जनरल अवेयरनेस &करेंट अफेयर्स से रिलेटेड 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और पार्ट 2 में आपके सब्जेक्ट से रिलेटेड आईटीआई, डिप्लोमा या बीटेक से रिलेटेड 75 प्रश्न पूछे जाते हैं.
साइको टेस्ट
यह टेस्ट भी कम्प्यूटर के द्वारा होता है इसमें आपका मेमोरी टेस्ट,फालो डायरेक्शन टेस्ट,डेप्थ परसेप्शन टेस्ट, Concentration टेस्ट, और पेर्सप्चुअल स्पीड टेस्ट होता है.
मेडिकल टेस्ट
- स्टूडेंट की ऑखो की रोशनी 6/6 होनी जरूरी है.
- कान बिल्कुल सही होने चाहिए.
- कलर ब्लाइंडनेस जैसी कोई प्रोब्लम्स नहीं होनी चाहिए.
- इसके अलावा मेडिकल टेस्ट में ब्लड टेस्ट,चेस्ट एक्स- रे भी कराया जाता है.
डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन
अगर आप एक्जाम को पास कर लेते हैं तो आपको डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है जिसमें आपको
- आधार कार्ड
- एडमिट कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- फोटो
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट लेकर जाना होता है इसके अलावा अगर कोई दूसरा कोर्स किया है तो उसका भी सर्टिफिकेट ले जाना होता है.
लोको पायलेट की सैलरी कितनी होती है?
रेलवे में एक असिस्टेंट लोको पायलेट के पद पर काम करने वाले स्टूडेंट को 25,000 से 35,000 के लगभग सैलरी मिलती है इसके अलावा एक सीनियर लोको पायलेट को 32,000 से 40,000 रुपए तक लगभग सैलरी मिलती है और एक लोको पायलट को स्टार्टिंग में 40,000 से 50,000 रुपए तक लगभग सैलरी मिलती है इसके अलावा रेलवे में एक असिस्टेंट लोको पायलट को कई सारे अलाउसेंस भी दिए जाते हैं.
आज आपने क्या सीखा?
तो आज इस आर्टिकल मे हमने आपको रेलवे में लोकोपायलेट बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है हमारी ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताये साथ ही और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमे फॉलो करें.
इसे भी पढ़े: इवेंट मैनेजर कैसे बनें?